Bihar Violence: बिहारशरीफ हिंसा पर गरमाई सियासत, CPI ML नेता बोले- BJP विधायक, VHP और बजरंग दल ने भड़काई हिंसा
Politics on Bihar Violence: CPIML विधायक मनोज मंजिल ने आरोप गया है कि बजरंग दल, VHP और बिहार शरीफ के स्थानीय बीजेपी विधायक ने मिलकर बिहारशरीफ में हिंसा की आग भड़काई. यह सब एक सोची समझी रणनीति है.

Bihar Violence: बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में अभी पूरी तरह से माहौल शांत भी नहीं हुआ है कि अब इस पर राजनीतिक रोटिया सेंकने का सिलसिला तेज हो गया है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने नालंदा हिंसा को बाहरी आतंकवादियों के इशारे पर की गई वारदात करार दिया है. वहीं, CPIML विधायक मनोज मंजिल ने इस हिंसा को बीजेपी की बौखलाहट करार दिया है.
बीजेपी और इन संगठनों ने भड़काई हिंसा- CPIML विधायक
CPIML विधायक मनोज मंजिल ने आरोप गया है कि बजरंग दल, VHP और बिहार शरीफ के स्थानीय बीजेपी विधायक ने मिलकर बिहारशरीफ में हिंसा भड़काई. क्या अमित शाह इन लोगों को उल्टा लटकाएंगे? सत्ता से बाहर होने के बाद से बीजेपी बिहार में बौखलाई हुई है. इसलिए यह सब करा रही है.
वहीं, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि नालंदा हिंसा की NIA जांच होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी आतंकवादियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हिंसा भड़काई है. इसके साथ ही उन्होंने इस हिंसा को कराने के पीछे बिहार सरकार का हाथ है. उन्होंने एकतरफा बात करते हुए कहा कि राम भक्तों को रामनवमी के जुलूस के दौरान टारगेट किया गया. इसके साथ ही उन्होंने घटना में शामिल लोगों के एनकाउंटर करने के साथ ही आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की.
पुलिस ने हालात को बताया सामान्य
बिहारशरीफ में शनिवार की रात हुई फायरिंग की घटना के बाद रविवार रात को प्रशासन मुस्तैद से फ्लैग मार्च करती रही. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस और पैरामिलिट्री तैनात है. प्रशासन का दावा है कि आज हिंसा या टकराव की घटना नहीं हुई. हालांकि इंटरनेट 4 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद रहेगा. धारा 144 पर शोमवार तक की स्थिति देखते के बाद फैसला लेने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: गवर्नर से बात करने पर JDU नाराज तो केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार, गिरिराज सिंह बोले- न्याय के लिए...
Source: IOCL





















