Ram Nath Kovind in Patna: नीतीश कुमार की ओर से बिहारी बोलने पर गदगद हुए रामनाथ कोविंद, कहा- बिहार से पुराना रिश्ता
राष्ट्रपति तीन दिवसीय दौरे पर पटना आए हैं. 22 अक्टूबर को वे पटना महावीर मंदिर व पटना सिटी गुरुद्वारा भी जाएंगे. इसके बाद वे 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Background
आज कार्यक्रम के बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के आवास पर आयोजित डिनर पार्टी में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे. 22 अक्टूबर को वे पटना महावीर मंदिर व पटना सिटी गुरुद्वारा भी जाएंगे. इसके बाद वे 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायु सेना के विशेष विमान से बुधवार को पटना आए हैं. पटना के अलग-अलग इलाकों में उनका कार्यक्रम है. पटना यात्रा को लेकर तमाम सुरक्षा इंतजाम पूरे किए गए हैं.
राष्ट्रपति बनने के बाद चौथी बार आए पटना
राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा कारणों से पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित रहेगा. राष्ट्रपति के विमान के दिल्ली से उड़ान भरने के 20 मिनट पहले एवं 10 मिनट बाद तक कोई भी विमान को पटना के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. गौरतलब हो कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद चौथी बार पटना आए हैं.
#LIVE:बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह, राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के कर कमलों से शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास, पवित्र बोधि वृक्ष के शिशु पौधे का रोपण एवं "सदन में विमर्श ही संसदीय प्रणाली का मूल है" विषय पर व्याख्यान । https://t.co/XN3B5XxVsw
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) October 21, 2021
आज होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
आज शाम सात बजे से राष्ट्रपति के सम्मान में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास पर रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया है. इस दौरान शारदा सिन्हा समेत कुल 77 कलाकारों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा. 22 अक्टूबर की सुबह राष्ट्रपति पटना घूमने निकलेंगे. 22 अक्टूबर को बुद्ध स्मृति पार्क जाने का उनका कार्यक्रम है. सुबह 9 बजे वह बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचेंगे, इस दौरान आम लोगों के लिए पार्क बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें-
विधानसभा में कार्यक्रम समाप्त
विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान और राष्ट्रपति के संबोधन के बाद राष्ट्रीय गान हुआ. इसके बाद सभी अतिथि चले गए. आगे शेड्यूल के हिसाब से कार्यक्रम जारी रहेगा.
नवादा से न्यू जर्सी तक हो रहा छठ
रामनाथ कोविंद ने आगे कहा कि विगत चार सालों में स्टेट की जीडीपी में प्रभावशाली बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान मुख्यमंत्री के लंबे समय के कार्यकाल के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह जब राज्यपाल थे तब भी उन्हें नीतीश कुमार का साथ मिला था. रामनाथ कोविंद ने कहा कि कुछ ही दिनों में दिवाली और छठ है. आज नवादा से न्यू जर्सी तक छठी मैया की बड़े पैमाने पर पूजा की जाती है. मुझे विश्वास है कि आप सभी विधायक जनता के लिए काम करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















