Exclusive: CM नीतीश के स्वास्थ्य पर क्या बोले चिराग पासवान? गिरिराज सिंह की यात्रा पर भी साफ किया रुख
Chirag Paswan: चिराग पासवान ने कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी का एक ही लक्षय है, सबका साथ सबका विकास. अब किसी के व्यक्तिगत बयान और कार्य से हर कोई सहमत नहीं हो सकता.
Union Minister Chirag Paswan: बिहार के युवा नेता और एलजेपीआर सांसद व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार (20 अक्टूबर) को एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उनहोंने साफ तौर पर कहा कि पीएम मोदी से उनका आज भी तालमेल बहुत अच्छा है, हमलोग झारखंड में मिली एक सीट से खुश हैं, हमें किसी तरह की कोई नारजगी नहीं है. जो गठबंधन ने फैसला लिया वो सही है. पीएम मोदी ने मेरी कई बातों को स्वीकार किया है. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ को उन्होंने बिल्कुल सही बताया.
गिरिराज सिंह पर क्या बोले चिराग?
जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार में हिंदू सद्भाव यात्रा निकाल रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि देखिए हमारे पीएम नरेंद्र मोदी का एक ही लक्षय है, सबका साथ सबका विकास. मैं पीएम मोदी की सोच से चलता हूं. मैं तो उन परिस्थितियों में भी पीएम के साथ था, जब एनडीए के साथ नहीं था. उस वक्त भी मेरा समर्पण पूरी तरह से प्रधानमंत्री की तरफ था. अब किसी के व्यक्तिगत बयान और कार्य से हर कोई सहमत नहीं हो सकता. उनकी यात्रा से मुझे कोई लेना देना नहीं है. ये उनका अपनी यात्रा है, इस पर हम क्या कहेंगे.
सीएम नीतीश कुमार की तारीफ
वहीं बिहार के सीएम के स्वास्थ को लेकर विपक्ष के उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है. कभी आरक्षण को लेकर बोलते हैं कभी कुछ, उनके पास अब कहने के लिए कुछ है नहीं, इसलिए कुछ नहीं मिलता है तो सीएम के हेल्थ को लेकर ही बोलते रहते हैं, चिराग ने कहा कि मैं खुद उनसे मिला हूं कहीं से उनको कोई परेशानी नहीं है, वो बिहार का विकास आज भी उसी गति से कर रहे हैं, सरकार का काम सही तरीके से चल रहा है.