Bihar IPS Award: बिहार के 2 IPS राष्ट्रपति पदक से सम्मानित, सात जवानों को मिला गैलेंट्री अवार्ड
इस सम्मान ने जनता के प्रति बिहार पुलिस की सेवा भावना को मजबूत किया है. अवार्ड से सम्मानित सभी अधिकारियों ने अपनी सेवाओं के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है

बिहार पुलिस की कार्यकुशलता और उत्कृष्ट सेवा के लिए राज्य के सात पुलिसकर्मियों को गुरुवार को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इनमें एक आईपीएस अधिकारी, तीन सब-इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं. गैलेंट्री पुरस्कार पाने वालों में आईपीएस बाबू राम, एसआई साकेत सौरभ, एसआई राम राज सिंह, एसआई तारबाबू यादव और कांस्टेबल संजय कुमार चौधरी, सुरेंद्र पासवान और विकास कुमार शामिल हैं.
बिहार पुलिस की सेवा भावना को मजबूत
इस सम्मान ने जनता के प्रति बिहार पुलिस की सेवा भावना को मजबूत किया है. अवार्ड से सम्मानित सभी अधिकारियों ने अपनी सेवाओं के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है. जिन दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है, उनमें सारण डीआईजी नीलेश कुमार, और एटीएस एसपी संजय सिंह शामिल हैं. राष्ट्रपति पदक उनकी लगन, नेतृत्व क्षमता और कठिन परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है.
छह पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक
बिहार के कुल छह पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया है, जिनमें दो आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. ये हैं आईजी गरिमा मलिक, स्मिता सुमन डीआईजी और राजेश रंजन डीआईजी. इनके साथ ही हवलदार बिमल छेत्री, एएसआई आशीष रंजन सिंह और कांस्टेबल सर्वेश कुमार को भी यह सम्मान दिया गया है. इन सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर पुलिस विभाग की छवि निखारी है.
बता दें कि हर साल राष्ट्रपति की और से ये अवार्ड पुलिस अधिकीरियों को उनके अच्छे कार्यों, बहादुरी और वीरता के लिए दिए जाते हैं. इस साल भी बिहार पुलिस के एक आईपीएस अधिकारी सहित तीन सब-इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल्स को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























