नालंदा में दो दिनों से गायब हैं 3 किशोर, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, जानिए पूरी कहानी
नालांदा में दो दिनों से तीन किशोर गायब हैं, पुलिस दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है, लेकिन उनका अब तक कोई पता नहीं चला है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

Nalanda Teenagers Missing: बिहार के नालंदा में बुधवार को एक हड़कंप मचा देने वाली खबर सामने आई है. यहां दीपनगर थाना इलाके के मघड़ा सराय गांव से अचानक पिछले दो दिनों से तीन किशोर गायब हैं. इस मामले की जानकारी परिजनों के जरिए पुलिस को सोमवार की शाम दी गई. तब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी. पुलिस दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है और अभी भी अन्य जगहों पर लगे और सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहा हैं.
दो दिन बाद परिजनों ने दी पुलिस को जानकारी
बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त एक साथ 13 जनवरी से लापता हैं. तीनों अपने घर से स्कूल पढ़ने के लिए निकले थे. लेकिन वो स्कूल नहीं गए. समय से घर नहीं पहुंचने पर परिवार वालों ने काफी खोजबिन की मगर पता नहीं चला. थक हार कर परिवार वालों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. तब पुलिस हरकत में आई.
गायब बच्चों की पहचान सोहनलाल के पुत्र यशराज, दूसरा किशोर हरवन गुप्ता के पुत्र वरुण कुमार एवं शंभू रजक के पुत्र साहिल कुमार है. यशराज सातवीं और साहिल कुमार पांचवी और वरुण कुमार नौवीं कक्षा का छात्र है. तीनों एक ही गांव के रहने वाला हैं और तीनों एक साथ स्कूल आना जाना किया करता थे, क्योंकि तीनों जिगरी दोस्त है, हालांकि अभी परिवार वाले कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है, गांव में चर्चा है कि तीनों के पास लगभग तीन हजार रुपये से ज्यादा हैं क्योंकि याशपाल के पास 25 हजार रुपये हैं.
तीनों दोस्त मध्य विद्यालय साठोपुर में पढ़ते थे, यहां के शिक्षक शिवबालक चौहान से पूछने पर इन्होंने बताया कि तीनों पढ़ने में अच्छे हैं और दोस्त हैं. इन्होंने आगे बताया कि गायब यशराज की बहन भी यहीं पढ़ती ह. बहन ने बताया कि पापा किसी बात पर यशपाल को पिटाई किए थे, जिससे वो नाराज था. हालांकि परिवार वाले अनहोनी की आशंका जाता रहे हैं हमलोग भी खोजबीन में लगे हुए हैं.
दीपनगर थाना प्रभारी ने क्या है?
दीपनगर थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन में लिखा गया है कि तीनों एक साथ स्कूल पढ़ने के लिए निकले थे, फिर वापस नहीं लौटे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा चुका है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा है कि तीनों एक साथ वाहन पर सवार होकर नेशनल हाईवे की ओर जाते दिखे हैं. जल्द ही उनको सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले NDA को 'हिलाने' की तैयारी? पशुपति पारस को लेकर लालू यादव ने दिया बड़ा बयान
Source: IOCL






















