सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, ट्रक ने ऑटो यात्रियों को रौंदा
Four People Died: ट्रक बॉर्डर स्थित सोनबरसा से सीतामढ़ी की ओर आ रहा था. वहीं, विपरीत दिशा से टेंपों जा रहा था. इसी दौरान ये बड़ा हादसा हुआ है.

Sitamarhi Road Accident: सीतामढ़ी जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में चार लोगों की जानें चली गईं हैं. मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है. ट्रक और टेंपों के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार की मौत हुई है. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हादसे के बाद मौके पर शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए.
ट्रक चालक की गलती से हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक की गलती से ही इतना बड़ा हादसा हुआ है. बताया गया है कि उक्त ट्रक बॉर्डर स्थित सोनबरसा से सीतामढ़ी की ओर आ रहा था. वहीं, विपरीत दिशा से टेंपों जा रहा था. टेंपों पर कितने यात्री सवार से इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि टेंपों पर सवार चार लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. सदर डीएसपी राम कृष्णा बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं.
हादसे में उड़ गए टेंपों के परखच्चे
यह सड़क हादसा कितना भीषण था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टेंपों के परखच्चे उड़ गए. दरअसल, हादसे में टेंपों ट्रक के नीचे आ गया. यह दर्दनाक घटना सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच 77 के बरियारपुर और कांटा चौक के बीच की है. सदर डीएसपी ने बताया कि मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि जिले में तेज रफ्तार के कहर से आए दिन किसी ना किसी की मौत होती है. प्रशासन की अपील का भी लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता. यही वजह है कि लापरवाही और जल्दबाजी के कारण रोजाना लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar: गोपालगंज में बाबा बागेश्वर के प्रेत दरबार शुरू करते ही मची चीख पुकार, दिव्य दरबार में अफरा-तफरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















