'कांग्रेस पार्टी ने पहले ही...', AI जनरेटेड वीडियो को लेकर कोर्ट के फैसले पर बोली RJD, BJP ने क्या कहा?
न्यायालय ने कांग्रेस को प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का एआई-जनरेटेड वीडियो हटाने का निर्देश दिया है. इस पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय का फैसला बिल्कुल सही है.

बिहार में कांग्रेस के जारी जारी एक एआई-जनरेटेड वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां हीराबेन को पीएम मोदी के सपने में दिखाया गया है. अब बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने इस वीडियो को हटाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने ये आदेश एक याचिका पर सुनवाई के बाद दिया है.
बिहार कांग्रेस को अदालत का आदेश
वहीं पटना उच्च न्यायालय के जरिए कांग्रेस को प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का एआई-जनरेटेड वीडियो हटाने का निर्देश दिए जाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "अदालत के इस आदेश के बाद, इंडी गठबंधन के नेताओं को सबक सीखने की जरूरत है."
Patna, Bihar: On the Patna High Court directing Congress to remove an AI-generated video of PM Modi's late mother, BJP State President Dilip Jaiswal says, "After this court order, the leaders of the INDI Alliance need to learn a lesson..." pic.twitter.com/q4beRX9Wda
— IANS (@ians_india) September 17, 2025
न्यायालय के जरिए कांग्रेस को प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का एआई-जनरेटेड वीडियो हटाने का निर्देश दिए जाने पर, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, "पटना उच्च न्यायालय का फैसला बिल्कुल सही है. कांग्रेस पार्टी पहले ही वीडियो हटा चुकी है और सभी को ध्यान रखना चाहिए- माताएं पूजनीय होती हैं और प्रधानमंत्री की मां भी हमारे लिए उतनी ही आदरणीय हैं"
Patna, Bihar: On the Patna High Court directing Congress to remove an AI-generated video of PM Modi’s late mother, RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari says, "The decision by Patna High Court is absolutely correct. The Congress party has already removed the video, and everyone… pic.twitter.com/kTRbzKyW5D
— IANS (@ians_india) September 17, 2025
क्या था एआई वीडियो का मामला?
दरअसल बिहार कांग्रेस ने पीएम मोदी की दिवंगत मां हीराबेन का एक एआई वीडियो 10 सितंबर को जारी किया था. वीडियो में पीएम मोदी की मां उनसे बात करती नजर आ रही हैं. एआई वीडियो में नोटबंदी और बिहार की राजनीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई है, जिस पर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "मां साहब के सपनों में आईं." बीजेपी ने इसे मां का अपमान बताया था. अब पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को इस वीडियो को हटाने के लिए कहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























