बिहार की चर्चित IPS लिपि सिंह का प्रमोशन, इन अफसरों को भी मिली प्रोन्नति
जारी अधिसूचना के मुताबिक 2013 बैच के आईपीएस गौरव मंगला, 2015 बैच के आईपीएस विनय तिवारी और हृदयकांत, 2016 बैच के आईपीएस लिपि सिंह और अशोक मिश्रा को प्रोमोशन मिला है.

पटना : बिहार सरकार ने राज्य के कई आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है. जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के 5 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है.
विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2013 बैच के आईपीएस गौरव मंगला, 2015 बैच के आईपीएस विनय तिवारी और हृदयकांत, 2016 बैच के आईपीएस लिपि सिंह और अशोक मिश्रा को प्रोमोशन मिला है.
गृह विभाग ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के इन अधिकारियों को वरीय समय वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है. 2013 बैच आईपीएस गौरव मंगला को दिसंबर 2018 से, 2015 बैच के आईपीएस बिनय तिवारी और हृदयकांत को जनवरी 2019, 2016 बैच के आईपीएस लिपि सिंह और अशोक मिश्रा को जनवरी 2020 के प्रभाव से प्रोमोशन मिला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























