Bihar Politics: तेजस्वी यादव का सुशील मोदी पर पलटवार, कहा- खुद बन जाएं PM, सिर्फ आगे का नाम बदलना होगा
Tejashwi Yadav Statement: सुशील मोदी तेजस्वी यादव को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है.

पटना: छपरा में जहरीली शराब से मौत को लेकर बिहार की राजनीति में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर बीजेपी (BJP) हमलावर है. बीजेपी नीतीश सरकार को हर तरफ से घेर ही है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) नीतीश कुमार को सीएम पद छोड़ने की बात कई बार कह चुके हैं, वो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं. इस बयान को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी नरेंद्र मोदी को हटाकर खुद प्रधानमंत्री बन जाएं, सिर्फ आगे का नाम ही तो बदलना होगा.
सुशील मोदी हैं काफी एक्टिव
सुशील मोदी बिहार की राजनीति को लेकर इन दिनों काफी एक्टिव हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. शराब से मौत मामले में नीतीश कुमार को लगातार आड़े हाथों ले रहे हैं, वो मुआवजा मामले को लेकर भी 2016 की घटना को नीतीश कुमार को याद दिलाई. उन्होंने कहा कि गोपालगंज में जहरीली शराब से 2016 में कई लोगों की मौतें हुई थी. इस घटना के बाद नीतीश सरकार ने ही 15 से अधिक पीड़ित परिवारों को मुआवजा दी थी, लेकिन अभी नीतीश कुमार इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिए हैं.
एबीपी न्यूज़ के स्टिंग के बाद गरमाई राजनीति
वहीं, एबीपी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन के बाद बिहार सरकार के शराबबंदी कानून की पोल खुल गई है. स्टिंग में आरजेडी के एमएलसी रामबली सिंह ने बयान दिया था कि तेजस्वी यादव खुद दारू पीते हैं. इस बयान से हड़कंप मचा है. आरजेडी और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू सफाई देने में लगी है. इस स्टिंग के बाद एक बार फिर बिहार की राजनीति शराब को लेकर गरमा गई है.
ये भी पढ़ें: Rohtas News: उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे दो युवक, पुल से धर्मावती नदी में गिरने से दोनों की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















