Bihar Politics: BJP ने जेट और हेलीकॉप्टर की खरीदारी पर नीतीश को घेरा, पूछा- क्या ये उत्तराधिकारी के लिए है?
Sushil Modi Statement: सुशील मोदी इन दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. बुधवार को एक बार फिर उन्होंने नीतीश कुमार को हाड़े हाथों लिया है.

पटना: बिहार सरकार जेट और हेलीकॉप्टर (Jet and Helicopter) खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जेट और हेलीकॉप्टर के मुद्दे पर बिहार की राजनीति में बहस झिड़ गई है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) से राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil Modi) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोलते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के शासनकाल में अब तक कोई विमान-हेलीकप्टर नहीं खरीदा, तब क्या वे अपने उत्तराधिकारी के लिए यह खरीद करवाना चाहते हैं?
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
सुशील मोदी ने कहा कि 250 करोड़ का 12-सीटर जेट प्लेन और 100 करोड़ का 10-सीटर हेलीकाप्टर खरीदने का सरकार का फैसला बिहार जैसे गरीब राज्य की जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग है. इसका जनता की सेवा से कोई लेना-देना नहीं. नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए देश भर में दौरा करने और प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए बिहार के खजाने पर 350 करोड़ से अधिक का बोझ डालने जा रहे हैं.
किराये पर लेना किफायती है- सुशील मोदी
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि जो जेट विमान खरीदा जाने वाला है, उसे बिहार के केवल चार हवाई अड्डों के रनवे पर उतारा जा सकता है. अब राज्य सरकारें नया विमान या हेलीकाप्टर खरीदने के बजाय इसे किराये पर लेना किफायती समझती हैं. विमान खरीदने पर पायलट, इंजीनियर की नियुक्ति से लेकर इसके रख-रखाव पर भारी खर्च करना पड़ता है. बिहार सरकार भी पांच साल से किराये पर ही हेलीकाप्टर ले रही है. वर्ष 2005 में राज्यपाल बूटा सिंह के समय 14.5 करोड़ रुपये में किंग एयर का जो 6-सीटर विमान खरीदा गया था, वह अब भी उड़ान के योग्य (ऑपरेशनल) है.
'सरकार 350 करोड़ से अधिक खर्च करना चाहती है'
आगे बीजेपी नेता ने कहा कि 1989 में सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की सरकार ने 7 करोड़ की लागत से दो हेलीकाप्टर खरीदे थे. इनमें एक हेलीकाप्टर का इंजन बदल कर उड़ान के लायक बनाया जा सकता है. इस पर मात्र 2.5 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है, लेकिन सरकार विमान-हेलीकाप्टर खरीदने के लिए 350 करोड़ से अधिक खर्च करना चाहती है.
ये भी पढे़ं: IRCTC Scam: लालू पर फिर शुरू हुई CBI जांच की CM नीतीश ने बता दी वजह, बिना नाम लिए केंद्र पर साधा निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















