Bihar Poisonous Liquor: औरंगाबाद में जहरीली शराब से 72 घंटे के अंदर 5 की हुई मौत, अब तक 70 लोगों को किया गया गिरफ्तार
जिले में 72 घंटे के अंदर जहरीली शराब से मरने वालों की कुल संख्या पांच पहुंच गई है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण में शामिल सभी लोग चिन्हित कर लिया गया है.

औरंगाबाद: जिले में 24 घंटे के अंदर जहरीली शराब से तीन तथा 72 घंटे के अंदर कुल पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को जहरीली शराब से सिर्फ तीन लोगों की ही मौत हुई है. मृतकों में बेरी, खिरियावां और अररुआ के लोग शामिल हैं, जबकि सलैया गांव के करीमन साहू के पुत्र संतोष कुमार गुप्ता और पवई के अनिल शर्मा की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इस प्रकार जिले में 72 घंटे के अंदर जहरीली शराब से मरने वालों की कुल संख्या पांच पहुंच गई है.
जिलाधिकारी ने बताया कि झारखंड से भारी मात्रा में कुछ लोगों के द्वारा स्प्रिट लाया गया था और आमस तथा मदनपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण किया गया था. सभी मृतकों ने वहीं से शराब लेकर उसका सेवन किया था. इसके कारण उनकी मौत हुई है. जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवैध शराब निर्माण में शामिल सभी लोग चिन्हित कर लिए गए हैं. अब तक इस मामले में 70 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor: गया में शादी समारोह के बाद जश्न में खुलीं शराब की बोतलें, 3 लोगों की मौत, 9 लोग गंभीर
पुलिस की 10 टीमें छापेमारी अभियान में जुटी
जिलाधिकारी ने बताया कि गया और औरंगाबाद की टीम आमस और मदनपुर के लगभग 20 किलोमीटर के क्षेत्र मे सघन छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि शनिवार को भी मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज में जहरीले शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो चुकी है. उसके बाद से एसपी के नेतृत्व में औरंगाबाद की 10 टीम छापेमारी अभियान में लगी हुई है.
दलित, महादलित और पहाड़ी क्षेत्रों में चलाया जा रहा मद्य निषेध जागरूकता अभियान
शराब सेवन से हुई मौत के बाद डीएम और एसपी द्वारा लगातार संबंधित क्षेत्रों में गस्त की जा रही है और एक-एक गतिविधि की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त रविवार से लगातार डीएम और एसपी के साथ-साथ जिले के समस्त थानों की पुलिस के द्वारा दलित, महादलित, पिछड़े एवं पहाड़ी क्षेत्रों में मद्य निषेध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों के बीच शराब पीने से होने वाले हानिकारक प्रभावों की जानकारी देकर उन्हें शराब ना पीने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Nawada News: सड़क हादसे में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की मौत के बाद पसरा मातम, सिरदला प्रखंड में थे पदस्थापित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















