Bihar Final Voting Percentage LIVE: पहले चरण में 71 सीटों पर 6 बजे तक हुई 53.54% वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 71 सीटों पर आज वोट डाले गए . पहले दौर में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी समेत आठ मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में आज कैद हो गई हैं. पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवार ताल ठोक रहे थे. पहले चरण की वोटिंग के बीच बिहार चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए बनें रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

Background
बिहार विधानसभा के पहले चरण में 71 सीटों के लिए आज मतदान हुआ. बिहार विधानसभा का चुनाव कोरोना काल में होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. इस चुनाव में करीब 7 करोड़ 30 लाख मतदाता हिस्सा ले रहे हैं.
पहले चरण के वीआईपी उम्मीदवारों में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का नाम शामिल हैं. जीतन मांझी गया की इमामगंज सीट से उम्मीदवार हैं. जीतन मांझी का मुकाबला विधानसभा के पूर्व स्पीकर और जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल होने वाले उदय नारायण चौधरी से है.
बाहुबली नेता अनंत सिंह की साख दांव पर है. अनंत सिंह मोकामा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार हैं.. अनंत सिंह पहले चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार भी हैं. इसके अलावा नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में बंद हो गया है.
दोनों गठबंधन की पार्टियों के हिसाब से बात करें तो इन 71 सीटों में से जेडीयू 35, बीजेपी 29, मांझी की हम- 6 और वीआईपी -1 सीट पर लड़ रही है. जबकि आरजेडी 42, कांग्रेस 21 और लेफ्ट ने 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
Poll Percentage 6 pm pic.twitter.com/hLxSHbBn48
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
Source: IOCL





















