बिहार के 6 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट में कौन हैं शामिल
हरजोत कौर को अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव वन पर्यावरण परिवर्तन विभाग के पद पर भेजा गया. वहीं अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

Patna News: बिहार सरकार ने 6 वरिष्ठ आईएएस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर को अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव वन पर्यावरण परिवर्तन विभाग के पद पर भेजा गया. वहीं मिहिर कुमार सिंह अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
वंदना प्रेयसी को मिला समाज कल्याण विभाग
सफीना एएन को अगले आदेश तक प्रमंडल आयुक्त मगध भेजा गया. प्रेम सिंह मीणा को प्रमंडल आयुक्त मगध को अगले आदेश तक अपर सदस्य राजस्व पर्षद बनाया गया. वहीं वंदना प्रेयसी को अगले आदेश तक समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया. जबकि कुंदन कुमार अगले आदेश तक आइडा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
बता दें कि नीतीश सरकार सरकारी कामों पार्दर्शिता लाने के लिए समय-समय अपने अधिकारियों का ताबदला करती रहती है. अधिकारियों को अतिरिक्त पदभार भी मिलता है. वहीं कई काबिल अधिकारियों को उनकी प्रशासनिक क्षमता और योग्यता के आधार पर विभाग दिए जाते हैं.
जिलों में भेजे गए ग्यारह प्रशिक्षु आईएएस
इससे पहले शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के ग्यारह प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को बिहार के विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. इन आईएएस अधिकारियों में विरुपाक्ष विक्रम सिंह, प्रेम कुमार, सैयद आदिल मोहसिन, प्रिया रानी, कृष्णा जोशी, अजय यादव, सूरज कुमार, विग्नेश टी. ए, जतिन कुमार, के परीक्षित और महेश कुमार शामिल हैं.
सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इन सभी 11 प्रशिक्षु आईएएस को सहायक कलेक्टर सह सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में व्यावसायिक प्रशिक्षण सत्र के पहले चरण के पूरा होने के बाद यह उनकी पहली पोस्टिंग है. सभी 2024 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी हैं.
ये भी पढ़ें: बेतिया में थानेदार की दबंगई कैमरे में हुई कैद, जांच के दौरान व्यक्ति पर बरसाए लात-घूसे, वायरल हुआ वीडियो
Source: IOCL























