Bihar News: बिहार में अपराधियों की खैर नहीं! बनने जा रहा शूटर सेल, पुलिस मुख्यालय ने लिया बड़ा फैसला
Bihar News: एडीजी (एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने बताया कि सभी जिलों के शूटर्स का एक डेटा बनवाएंगे और उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे. सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर दिया गया है.

प्रदेश में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है और इस बीच लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ गई है. इस कड़ी में बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. बिहार में बढ़ते अपराध और हत्या की वारदातों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने शूटर सेल बनाने का फैसला लिया है. इस सेल के माध्यम से जिलेवार कुख्यात अपराधियों और सक्रिय शूटरों की पहचान कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. बुधवार (16 जुलाई, 2025) को इस बात की जानकारी एडीजी (एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने दी.
कैसे काम करेगा शूटर सेल?
कुंदन कृष्णन ने बताया कि हम लोग बिहार के सभी जिलों के शूटर्स का एक डेटा बनवाएंगे और उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे. इसके लिए सभी जिलों के एसपी को निर्देश भी जारी कर दिया गया है. शूटर सेल न केवल अपराधियों की पहचान करेगा बल्कि उनकी संपत्तियों की जांच, अवैध नेटवर्क के ध्वस्तीकरण और नियंत्रणात्मक नजरबंदी जैसे सख्त कदम भी उठाएगा.
दूसरी ओर कुंदन कृष्णन ने चिंता जताते हुए कहा कि पटना में लगभग पांच लाख युवा हैं और इनमें से बड़ी संख्या में युवक पैसे की चाहत और चकाचौंध के कारण मुख्य धारा से भटक रहे हैं. इस कारण वो अपराध के दुनिया में कदम रख दे रहे हैं.
गोपाल खेमका मामले में क्या बोले?
गोपाल खेमका केस के अभियुक्तों के परिजनों की ओर से पटना पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाए गए हैं. उनके सवाल पर वही एडीजी (एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने कहा कि मुख्यालय पुलिस की थ्योरी से पूरी तरह सहमत है. अपराधियों के खिलाफ पटना पुलिस के पास साक्ष्य है. उन्हीं साक्ष्यों के आधार पर पटना पुलिस ने कार्रवाई की है. आने वाले दिनों में उन सभी साक्ष्य को कोर्ट में सुनवाई के दौरान पटना पुलिस पेश करेगी.
यह भी पढ़ें- कटिहार बाल सुधार गृह की सुरक्षा में चूक, 12 फीट ऊंची दीवार फांदकर कर 6 किशोर फरार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















