Watch: बिहार में थार ने कई लोगों को कुचल, एक महिला की मौत, कमजोर दिल वाले ना देखें ये वीडियो!
Rohtas Road Accident: मामला काराकाट थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास का है. थार में चालक सहित तीन लोग सवार थे. घटना के बाद लोगों ने चालक की पिटाई कर दी.

बिहार में सड़क पर पैदल चलना और किनारे रहना भी जान से हाथ धो बैठना है. रोहतास से सड़क हादसे का ऐसा वीडियो आया है जिसको देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मामला काराकाट थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास का है. बीते रविवार (03 अगस्त, 2025) की शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित थार ने चार लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई.
मृतक महिला की पहचान बबीता देवी के रूप में की गई है. महिला की उम्र 40 साल के आसपास होगी. इस हादसे में तीन लोग जो सड़क के किनारे बैठे थे वह घायल हो गए. महिला सड़क किनारे पैदल जा रही थी, इसी दौरान वह चपेट में आ गई.
पानी में गिरी गाड़ी… लोग भी गड्ढे में गिरे
थार ने धक्का मारते हुए सबसे पहले महिला को उड़ाया. इसके बाद किनारे बैठे लोगों को चपेट में ले लिया. हादसे के बाद थार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई. लोग भी गड्ढे में ही जा गिरे. इसके बाद हड़कंप मच गया. आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे.
बिहार रोहतास: सावधानी हटी... दुर्घटना घटी pic.twitter.com/M8XyIp0Qkk
— RANJAN SINGH RAJPUT ( रंजन सिंह राजपूत ) (@Ranjanabpnews) August 4, 2025
घटना में महिला बबीता देवी की मौके पर मौत हो गई जबकि सलीम मंसूरी, सलीमुद्दीन उर्फ बउल और सैफ मंसूरी घायल हो गए. बताया जाता है कि थार में चालक सहित तीन लोग सवार थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते शव को नहीं उठा सकी. थार में बैठे लोगों को भी चोट आई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में एनएच को जाम कर दिया. घायलों को इलाज के लिए पहले सीएचसी और फिर सदर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
वाहन मालिक को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि हादसे के बाद थार का चालक मौके से फरार हो गया. वाहन के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वाहन मालिक का रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचा, तो वहां दो लोगों ने उस युवक के साथ मारपीट की. युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है. इस संबंध में काराकाट थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. तीन नामजद और चार अज्ञात पर मारपीट एवं जानलेवा हमले जैसी संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुत्र रिंटू सिंह और अंशु कुमार पांडेय को पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार कर लिया. फरार थार चालक की तलाश जारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















