Nitish Kumar Pragati Yatra: पूर्णिया पहुंचे CM नीतीश कुमार का हुआ विरोध? इस मांग को लेकर सड़क पर उतर गए लोग
Bihar CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया के जिस भुतहा मोड़ के पास फ्लाईओवर का अवलोकन करने पहुंचे थे उसी मोड़ पर ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. पढ़िए पूरा मामला.

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार (28 जनवरी) को 'प्रगति यात्रा' के तहत पूर्णिया पहुंचे. उन्होंने पूर्णिया में 581 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. हालांकि इस यात्रा के दौरान पूर्णिया में एक और तस्वीर देखने को मिली. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के समीप प्रदर्शन करने लगे. अपनी मांगों के समर्थन में लोग नारेबाजी करने लगे. मांग को तख्ती पर लिखकर हाथ में बोर्ड लिए काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. ये लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना भी चाहते थे.
पुलिस ने हस्तक्षेप कर भीड़ को किया नियंत्रित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस भुतहा मोड़ के पास फ्लाईओवर का अवलोकन करने पहुंचे थे उसी मोड़ पर ग्रामीणों का यह विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान भुतहा मोड़ के पास बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घेर लिया. पुलिस-प्रशासन को हस्तक्षेप कर इस भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा.
विरोध-प्रदर्शन के पीछे क्या थी लोगों की मांग?
नगर प्रखंड क्षेत्र की झुन्नी इस्तंबरार पंचायत के वार्ड नंबर 7 में सड़क की समस्या है. लोगों का कहना था कि सिमोदी रहिका में रोड चाहिए. इसी मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन करने पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि सिमोदी रहिका आदिवासियों का गांव है. आजादी से लेकर अब तक सड़क बनी ही नहीं है. बाढ़ के समय में यहां हालत और खराब हो जाती है. कई और लोगों ने भी इसी तरह की बात बताई.
सीएम नीतीश कुमार से नहीं मिल सके ग्रामीण
ग्रामीण हाथ में तख्ती लिए पहुंचे थे और नीतीश कुमार से अपनी समस्या बताना चाह रहे थे. हालांकि मुख्यमंत्री के पास लोग नहीं पहुंच सके क्योंकि सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी थी. बैरिकेडिंग के कारण ग्रामीणों वहां तक पहुंच नहीं पाए. प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस ग्रामीणों को संभालती नजर आई.
यह भी पढ़ें- नालंदा में 20 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त, पति-पत्नी समेत हिरासत में 4 लोग, जानें मामला
Source: IOCL























