गांधी की मूर्ति के साथ ऐसा किसने किया? गले में BJP का पट्टा, सिर पर टोपी, RJD ने गंगाजल से धोया
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर का मामला है. शनिवार को मीनापुर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन था. इसी दौरान हुई इस घटना के बाद आरजेडी को अब एक मुद्दा मिल गया है.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक तस्वीर सामने आई है जिसको लेकर प्रदेश में विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है. मुजफ्फरपुर के मीनापुर में महात्मा गांधी की मूर्ति को बीजेपी की टोपी पहना दी गई. गले में बीजेपी का पट्टा लटका दिया गया. इससे भी मन नहीं भरा तो हाथ में बीजेपी का झंडा पकड़ा दिया गया. इस पर आरजेडी ने हमला बोला है. मूर्ति को गंगाजल से धोया है.
मीनापुर में था एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन
बताया जा रहा है कि ये प्रतिमा मीनापुर प्रखंड अंतर्गत मीनापुर हाई स्कूल के मुख्य द्वार पर लगाई गई है. बीते शनिवार (13 सितंबर, 2025) को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन (मीनापुर विधानसभा के लिए) का आयोजन किया गया था. आरोप है कि इसी दौरान एनडीए के कार्यकर्ताओं की ओर से ऐसा किया गया है.
आरजेडी विधायक ने बीजेपी पर बोला हमला
इस पूरे मामले में आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा, "13 को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन था. हमारे नेता तेजस्वी यादव कांटी आए थे. हम लोग वहीं थे. सूचना मिली कि भारतीय जनता पार्टी जो कुकृत्य करने वाली की पार्टी है, जो देश को जलाने वाली पार्टी है, हिंदू-मुस्लिम करने वाली पार्टी है, उसके द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपमानित करने का काम किया गया. उनके सिर पर बीजेपी की टोपी, हाथ में बीजेपी का झंडा और गले में बीजेपी का पट्टा लगाया गया, इससे हम लोग शर्मसार हैं."
विधायक ने मीनापुर को बताया शहीदों की धरती
आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि मीनापुर शहीदों की धरती है. क्रांतिकारियों की धरती है. उन्होंने कहा कि अपवित्र पार्टी के छूने के कारण हम लोगों ने मूर्ति को गंगा जल से धोकर इसे पवित्र किया है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. घटना की निंदा करते हुए आने वाले चुनाव में जनता द्वारा जवाब देने की भी चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें- यूट्यूबर से मारपीट का मामला: BJP के मंत्री जीवेश मिश्रा पर FIR कराने पहुंचे तेजस्वी यादव, पीड़ित से बात की
Source: IOCL





















