Bihar News: बिहार में वज्रपात से 20 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक, दिए जाएंगे 4-4 लाख रुपये
20 People Died from Lightning in Bihar: बिहार के 8 जिलों में यह घटना हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवार के साथ हैं.

पटनाः बिहार में वज्रपात से 20 लोगों की मौत हो गई है. ये आंकड़ा सोमवार शाम से मंगलवार तक का है. अलग-अलग कुल आठ जिलों में ये घटना हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शोक जताया है. उन्होंने प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवार के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिवार को तत्काल चार-चार लाख रुपया अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.
किस-किस जिले में हुई मौत?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. बिहार के कैमूर में सात, भोजपुर में चार, पटना में चार, जहानाबाद में एक, अरवल में एक, रोहतास में एक, सीवान में एक और औरंगाबाद में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- Tatkal Ticket: सीवान जंक्शन बना टिकट के दलालों का अड्डा, यात्रियों को पीटने का वीडियो आया, 2 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं
बारिश और वज्रपात की व्यक्त की गई थी संभावना
बता दें कि आज मौसम विभाग (Meteorological Center) की ओर से बिहार के सभी जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई थी. वज्रपात को लेकर भी चेतावनी दी गई थी. मौसम विभाग ने बताया था कि प्रदेश के कई स्थानों पर बिजली गिर सकती है. लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि बारिश और मेघ गर्जन के दौरान वे पक्का मकान का सहारा लें और उसके नीचे जाएं.
यह भी पढ़ें- Pawan Singh Divorce: वादियों का आनंद ले रहीं पवन सिंह की पत्नी, फोटो पर कमेंट आया- जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















