Watch: विशेषाधिकार हनन नोटिस मिलने पर आया पप्पू यादव का रिएक्शन, कहा- 'मैं कभी…'
Pappu Yadav: पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा या किसी पार्टी के बारे में आलोचना करना राष्ट्रपति की आलोचना नहीं है. भाजपा का काम है हमेशा नए सबूतों के साथ मुद्दों से लोगों को दूर रखना.

Pappu Yadav Parliamentary Privilege Notice: भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया. इन दोनों नेताओं के खिलाफ बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति के अपमान को लेकर ये नोटिस दिया गया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी के लिए संसदीय विशेषाधिकार हनन नोटिस मिलने पर सोमवार (03 फरवरी) को सांसद पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
'मेरी कोई ऐसी मंशा नहीं थी'
सांसद पप्पू यादव ने कहा, "राष्ट्रपति का पद देश के 140 करोड़ लोगों के लिए सर्व गर्वित पद भी है और गौरवान्वित सम्मान से उस पद को देखा भी जाता है. भाजपा या किसी पार्टी के बारे में आलोचना करना राष्ट्रपति की आलोचना नहीं है. भाजपा का काम है हमेशा नए सबूतों के साथ मुद्दों से लोगों को दूर रखना. यदि मेरे किसी भी आचरण या मेरे किसी भी विचार से किसी को आहत होगा तो मैं उसे स्वीकार भी करूंगा और माफी भी मांगूंगा. मेरी कोई ऐसी मंशा नहीं थी."
'मैं कभी ऐसा नहीं चाहूंगा कि…'
आगे पप्पू यादव ने कहा, "वह (राष्ट्रपति का) पद गरिमा का पद है लेकिन संवैधानिक रूप से सरकार की बात ही राष्ट्रपति महोदय कह रही थीं... मेरी ओर से किसी भी परिस्थिति में किसी को भी ठेस पहुंचाने वाली बात नहीं है... मैं कभी ऐसा नहीं चाहूंगा कि मेरे आचरण से किसी को ठेस पहुंचे."
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी के लिए संसदीय विशेषाधिकार हनन नोटिस मिलने पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "राष्ट्रपति का पद देश के 140 करोड़ लोगों के लिए सर्व गर्वित पद भी है और गौरवान्वित सम्मान से उस पद को देखा भी जाता है। भाजपा या किसी पार्टी… pic.twitter.com/vaNFZRcKpq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
MP पप्पू यादव ने क्या कहा था?
बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद सोनिया गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से यह कहा था, ''पुअर लेडी, वे बहुत थक गई थीं. बेचारी मुश्किल में बोल पा रही थीं.'' सांसद पप्पू यादव ने कहा था, "राष्ट्रपति सिर्फ एक स्टांप हैं, उन्हें सिर्फ लव लेटर पढ़ना है."
यह भी पढ़ें- Bihar Land Survey: अब किसी भी जमीन को लेकर नहीं होगा विवाद, भूमि सर्वे के बीच नीतीश सरकार बड़ा प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















