Bihar News: 'कानून अनुमति दे तो...', पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को बताया दो टके का अपराधी, देश को लेकर कह दी ये बात
Pappu Yadav: पप्पू यादव ने कहा कि एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला.
Pappu Yadav On Murder Of Baba Siddiqui: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार में भी राजनीति माहौल गर्म है. तमाम विपक्ष महाराष्ट्र की डबल इंजन की सरकार पर सवाल उठा रहा है. इस बीच सांसद पप्पू यादव ने भी रविवार (13 अक्टूबर) को एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली है, पप्पू यादव ने कहा है कि "कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा".
'एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला'
पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में देश को लेकर विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है और लिखा है, यह देश है या &^%#@ की फौज. एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे. लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला.
यह देश है या हिजड़ों की फौज
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं
कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला
कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा
बीजेपी गठबंधन सरकार पर क्या कहा?
सिद्दीकी का ताल्लुक बिहार के गोपालगंज से था. इसलिए पप्पू यादव ने उन्हें बिहार का बेटा कहते हुए लिखा है, बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है, बीजेपी गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो आमलोगों का क्या होगा? उन्होंने लिखआ है, "महाराष्ट्र में महाजंगलराज Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण"!
महाराष्ट्र में महाजंगलराज
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका
शर्मनाक प्रमाण!
बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत
दुःखद है,BJP गठबंधन सरकार अपने दल के
इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है
तो अमलोगों का क्या होगा?
आपको बता दें कि राजनीति के साथ-साथ बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड के लोगों से भी काफी करीबी रिश्ता था. अभिनेता सलमान खान उनके काफी करीब थे. जब यह घटना हुई तब सलमान खान बिग बॉस सीजन 18 की शूटिंग कर रहे थे, जैसे ही उन्हें यह खबर मिली तो वह शूटिंग रोककर सिद्दीकी परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे। कहा जाता है कि वह एक साफ सुथरी छवि वाले नेता थे, मुंबई में रहते हुए भी उन पर कभी किसी आपराधिक घटना में कोई सवाल नहीं उठा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'अपराधियों को संरक्षण दे रही महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर RJD का गंभीर आरोप