Anant Singh: एक दिन के लिए जेल से बाहर आए छोटे सरकार, सीधे पहुंचे मोकामा, परिवार संग बीतेगी रात
Anant Singh Parole: पूर्व विधायक अनंत सिंह को पैरोल मिली है. बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

Anant Singh News: मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) एक दिन के लिए पैरोल पर बाहर आए हैं. अनंत सिंह अपने गांव लदमा पहुंच गए हैं. अनंत सिंह की पोती की शादी है और इसी आधार पर उन्होंने पेरोल लिया है. मोकामा में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी मामले में अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद वह बेऊर जेल में बंद हैं.
पोती की शादी में शामिल होंगे पूर्व विधायक
पूर्व विधायक अनंत सिंह को पैरोल मिल गई है. वे अपनी पोती की शादी में शामिल होंगे. उनका आईजीआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्हें एक दिन की पैरोल मिली है. शादी में शामिल होने के बाद उन्हें एक मई को बेऊर जेल वापस लौटना होगा. अनंत सिंह को सिर्फ एक रात की पैरोल मिली है.
अनंत सिंह अपनी पोती की शादी में शामिल होना चाहते थे, इसलिए उन्होंने कोर्ट से पैरोल मांगी थी. कोर्ट ने उनकी मांग मान ली है. वहीं जेल से रिहा होने की खबर मिलते ही उनके समर्थक उत्साहित हो गए और उनकी एक झलक पाने के लिए जेल के बाहर जमा हो गए. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इलाके में कड़ी चौकसी बरती.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अनंत सिंह
बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. एके-47 और हैंड ग्रेनेड रखने के मामले में उन्हें सजा भी हुई थी, लेकिन बाद में वह बरी हो गए थे. फिलहाल वह नौरंगा गोलीकांड मामले में जेल में हैं.
आपको बता दें कि मोकामा में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी के बाद अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद अनंत सिंह को बेऊर जेल भेज दिया गया था. अनंत सिंह 24 जनवरी से बेउर जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें: Caste Census: बिहार चुनाव से पहले NDA सराकर के फैसले से गद-गद हुईं सहयोगी पार्टियां, जानें किसने क्या कहा?

