Bihar News: मुजफ्फरपुर में शराब धंधेबाज बबुआ डॉन गिरफ्तार, लंबे अरसे से थी पुलिस को तलाश
Muzaffarpur Babua Don: बबुआ डॉन का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसके ऊपर में हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले में जांच कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने सोमवार को कई जिलों में डकैती और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले में वांछित शराब माफिया अजय झा उर्फ बबुआ डॉन को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान में पकड़ा है. बबुआ डॉन से पुलिस की पूछताछ जारी है.
देसी पिस्टल, दो कारतूस, 120 पुड़िया स्मैक बरामद
वहीं पकड़े गए आरोपी की जब तलाशी ली गई तो तो उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, 120 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है. पुलिस को पूछताछ में उसने अपने गिरोह के कई सक्रिय सदस्यों के संबंध में जानकारी दी है. इसके बाद पुलिस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है, ताकि अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके.
बबुआ डॉन मूल रूप से सकरा थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गगटी का रहने वाला है. पकड़ा गया डॉन पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ में मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा, समस्तीपुर समेत कई जिलों में करीब दो दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं.
इस पूरे मामले में प्रभारी सिटी एसपी विद्या सागर ने बताया कि शराब माफिया बबुआ डॉन को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी एक बड़ा कुख्यात बदमाश है और जिला पुलिस के लिए वह एक बड़ा सिरदर्द बन गया था. उसके पास से हथियार, गोली, 120 पुड़िया स्मैक, एक बाइक और दो मोबाइल जब्त किया गया है.
बबुआ डॉन का है लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक उसका लंबा आपराधिक इतिहास है. उसके ऊपर में हत्या, आर्म्स एक्ट, डकैती समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले में जांच कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस को उम्मीद है उससे पूछताछ के बाद उसके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी संभव हो पाएगी. इसके गिरोह के कई सक्रिय सदस्यों के संबंध में जानकारी ली गई है. जिनकी तलाश में पुलिस काफी दिनों से सरगर्म है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: 'नेशनल हेराल्ड अखबार BJP-RSS के निशाने पर, CONGRESS नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश'- कांग्रेस नेता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















