Bihar Police: 'अपराधी दिखाएं कट्टा तो सीधे गोली चलाएं', ADG कुंदन कृष्णन का पुलिसकर्मियों को आदेश
Bihar Law Aand Order: एडीजी ने कहा कि कुछ असामजिक तत्व बिहार में दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बात के इनपुट IB को मिली थी और इस इनपुट के आधार पर पूरे बिहार में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए.

ADG Kundan Krishnan: होली के दौरान बिहार में दो पुलिसकर्मी की हत्या और पटना के अलावा राज्य के 5 जिलों में पुलिस कर्मियों पर हमले के साथ हाथापाई मामले में बिहार पुलिस अब एक्शन मूड में है. सोमवार को पूरे दिन विधानसभा में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हुए हंगामा के बाद पुलिस मुख्यालय एडीजी कुंदन कृष्णन (Kundan Krishnan) ने शाम को संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि अगर अपराधी पुलिस कर्मियों को कट्टा दिखाते हैं तो सभी पुलिस कर्मियों को पूरा आदेश दिया गया है कि वह सीधे गोली चलाएं.
रामनवमी और ईद को लेकर किया अलर्ट
एडीजी ने कहा कि सेल्फ डिफेंस में गोली मारने की हमेशा छूट रहती है. अगर ये लगता है कि सामने वाला मुझे मार देगा तो बेशक पुलिस को गोली मारने की छूट है. कुछ असामजिक तत्व बिहार में दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बात के इनपुट IB को मिली थी और इस इनपुट के आधार पर पूरे बिहार में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए.
फिर भी कुछ जगहों पर आपराधिक घटनाएं हुईं, जिसमें हमारे परिवार के दो सदस्य को भी अपनी जान गवानी पड़ी. इन घटनाओं से हम लोगों ने सबक लिया है और आगे आने वाले दिन में रामनवमी और ईद के दौरान हम लोग सुरक्षा के लिहाज से और बेहतर इंतजाम करेंगे.
अपराधियों को एडीजे ने दी चेतावनी
कुंदन कृष्णन ने कहा कि होली के दौरान जिन अपराधियों ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया है, उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर न्यायालय से उन्हें सजा दिलवाया जाएगा. इस दौरान इन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अब गोली का जवाब गोली से देगी. आत्मरक्षा करने में कोई कोताही पुलिस अब नहीं बरतेगी. अररिया की घटना में बहुत सारे अपराधी पकड़े गए हैं. अब उनका क्या हश्र होगा यह पूरा बिहार देखेगा.
ये भी पढ़ें: सुपौल में कई घरों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, दमकलकर्मियों को लोगों ने खदेड़ा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















