बिहार: दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मार ली गोली
घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना की पुलिस चंदन कामत को खोजते हुए सुपौल के भेलाही उसके घर पहुंची, लेकिन उसके घर के सभी लोग पहले ही फरार हो चुके थे, वहीं चंदन की भी मौत हो चुकी थी.

सुपौल: बिहार के सुपौल से सोमवार को दहेज में बकाया बाइक नहीं मिलने से नाराज पति द्वारा अपने ही पत्नी की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास गांव की है. मिली जानकारी अनुसार हुलास गांव के वार्ड नंबर-7 निवासी मोहन कामत की बेटी सोनी देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार वर्ष 2018 में सुपौल सदर थाना क्षेत्र के भेलाही गांव निवासी चंदन कामत से हुई थी.
घटना के संबंध में मृतका सोनी की मां ने बताया कि सोनी के पिता पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं और घर पर सोनी, उसकी मां और एक छोटा भाई रहते हैं. ऐसे में दहेज का बकाया मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज सोनी का पति चंदन रविवार की देर रात अपने ससुराल पहुंचा और अपनी सास से मोटरसाइकिल की मांग करने लगा. इस पर उसकी सास ने कहा कि सोनी के पिता के आने के बाद जरूर मोटरसाइकिल दे देंगे.
लेकिन, चंदन मोटरसाइकिल नहीं मिलने से आक्रोशित हो गया और अपने कमर से पिस्टल निकालकर अपने पत्नी को गोली मार दी. गोली सोनी देवी के कनपटी पर जा लगी गोली लगते ही सोनी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हल्ला होने पर चंदन वहां से फरार हो गया. लेकिन घर से कुछ किलोमीटर दूर उसका भी शव बरामद किया गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पत्नी की हत्या के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना की पुलिस चंदन कामत को खोजते हुए सुपौल के भेलाही उसके घर पहुंची, लेकिन उसके घर के सभी लोग पहले ही फरार हो चुके थे, वहीं चंदन की भी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है.
Source: IOCL






















