Bihar Gaya Murder: गया में हार्डवेयर कारोबारी की हत्या, दुकान बंद कर घर जा रहा था, अपराधियों ने सिर में मारी गोली
Gaya Hardware Businessman Murder: डेल्हा थाना क्षेत्र के बाला अपार्टमेंट के पास की घटना है. रुपये से भरे बैग के साथ व्यवसायी अमोद कुमार घर जा रहे थे. पैसों की लूट नहीं हुई है.

गया: बिहार के गया में सोमवार की रात अपराधियों ने एक हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के बाला अपार्टमेंट के पास की है. बाइक से घर जाने के दौरान अपराधियों ने व्यवसायी अमोद कुमार के सिर में गोली मार दी. सिर में गोली लगते ही हार्डवेयर कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. रात में घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. अपराधियों की पिस्टल गिर गई थी जिसे पुलिस ने बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि छोटकी नवादा स्थित कुष्ठ आश्रम के पास व्यवसायी अमोद कुमार की हार्डवेयर की दुकान है. सोमवार की रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. रात में पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में गोली मार दी. अमोद कुमार की पत्नी मधुबाला कुमारी कोरमा स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. घटना के बाद हड़कंप मच गया है.

नहीं हुई पैसों की लूट
घटना की सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में पुलिस पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है क्योंकि व्यवसायी दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में वह अपने साथ पैसों से भरे बैग को लेकर जा रहा था लेकिन पैसों की लूट नहीं हुई है. पैसों से भरे बैग को पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

एसआईटी का गठन
हत्या के मामले में टाउन डीएसपी पीएन साहू के नेतृत्व में कई थाना पुलिस बल के साथ एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बरामद पिस्टल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग पासवान को पंडित ने कहा था CM बनेंगे? चाचा पशुपति पारस ने सब बताया, बोले- दिल टूटा है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























