एक्सप्लोरर
Bihar Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में बाहर जाने की है प्लानिंग तो पढ़ लीजिए ये खबर, बिहार में चलेंगी 4 समर स्पेशल ट्रेनें
Bihar Special Trains: गर्मियों की छुट्टी में कई लोग प्लानिंग करके भी अपनी मनपंसद जगहों पर जाने की ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाते. पूर्व मध्य रेलवे ने इसका ख्याल रखते हुए ही समर स्पेशल ट्रेन चलाई है.

समर स्पेशल ट्रेन
Source : X
Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत दी है. पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा और गया से जुड़ने वाली चार समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई है, जो दिल्ली, आनंद बिहार और उधना जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलेंगी. ये सभी ट्रेनें सीमित अवधि के लिए मई से जुलाई 2025 के बीच चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी हो और लंबी दूरी की यात्रा सुगम हो सके. जानिए क्या है नई समर स्पेशल ट्रेनों के रूट और शेड्यूल.
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार समर स्पेशल (05219/05220)
1. सप्ताह में एक बार (शनिवार/रविवार) चलेगी.
2. पाटलिपुत्र, हाजीपुर, डीडीयू और प्रयागराज जैसे स्टेशनों पर ठहराव.
3. 24 मई से 20 जुलाई तक चलेगी.
दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल (04072/04071)
1. हर सोमवार और गुरुवार (दिल्ली से) तथा मंगलवार और शुक्रवार (दरभंगा से) चलेगी.
2. समस्तीपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी.
3.19 मई से 11 जुलाई तक सेवा में.
नई दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल (04058/04057)
1. मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से, बुधवार और शनिवार को सहरसा से चलेगी.
2. रास्ते में हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी सहित कई ठहराव.
3. 20 मई से 12 जुलाई तक संचालन.
उधना-गया समर स्पेशल (09039/09040)
1. हर शुक्रवार (उधना से) और रविवार (गया से) चलेगी.
2. भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते.
3. 23 मई से 29 जून तक चलेगी.
क्यों है ये ट्रेनें अहम?
हर साल गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में भीड़ के चलते यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट और टिकट न मिलने की समस्या झेलनी पड़ती है. कई लोग प्लानिंग करके भी अपनी मनपंसद जगहों पर जाने की ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाते. पूर्व मध्य रेलवे ने इसका ख्याल रखते हुए ही समर स्पेशल ट्रेन चलाई है. इन अतिरिक्त ट्रेनों से खासकर बिहार से बाहर काम करने वाले लोगों और छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब में बिहार के कई मजदूर फंसे, खाना-पीने तक को मोहताज, पीएम और सीएम से लगाई वतन वापसी की गुहार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया
Source: IOCL






















