बिहार बाढ़ः 11 जिलों में करीब 25 लाख लोग प्रभावित, 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया और सारण जिले के 24,42,725 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

पटनाः बिहार के 11 जिलों की 24.42 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. इसके साथ ही 1,67,005 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 11 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया एवं सारण जिले के 93 प्रखंडों के 765 पंचायतों की 24,42,725 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
दरभंगा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित
बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 703 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है. दरभंगा जिला में सबसे अधिक 14 प्रखंडों के 154 पंचायतों की 887702 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. बिहार के बाढ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 25 टीमों की तैनाती की गयी है.
इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश देते हुये कहा है कि बाढ़ प्रभावित जिलों में बाहर लाये जा रहे लोगों को अच्छे राहत शिविरों में बेहतर व्यवस्था के साथ रखा जाये.
कई नदियां बह रही खतरे के निशान से ऊपर
जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक नदी मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं खगडिया में, कमला बलान नदी मधुबनी में, लालबकिया नदी पूर्वी चंपारण में, गंगा नदी भागलपुर में, अधवारा नदी सीतामढी में और खिरोई नदी दरभंगा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जल संसाधन विभाग के अनुसार सभी बाढ सुरक्षात्मक तटबंध सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें-
बुधवार को भारत पहुंचेगा राफेल लड़ाकू विमान, कांग्रेस बोली- स्वागत है, लेकिन..
देश में चीनी मोबाइल कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 9 फीसदी घटी, भारत का डिजिटल अटैक हो रहा सफल
Source: IOCL





















