Bihar Exit Poll Result 2024 Highlights : बिहार की 40 सीटों पर एबीपी सी वोटर का एग्जिट पोल आया, किसकी बढ़ी टेंशन?
Bihar Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: लोकसभा 2024 का चुनाव लगभग समाप्त हो चुका है. वहीं, बिहार की सभी सीटों पर एबीपी सी वोटर ने एग्जिट पोल कराया है. देखें परिणाम.

Background
Abp Cvoter Exit Poll Live: बिहार सहित पूरे देश में आज (1 जून) लोकसभा चुनाव 2024 मतदान की अंतिम तिथि है. इसके बाद रिजल्ट के लिए काउंटडाउन शुरू हो जाएगा. 4 जून को रिजल्ट आ रहा है. लोगों रिजल्ट का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों के मन में जिज्ञासा है कि इस बार किसकी सरकार बनेगी. 'इंडिया' या एनडीए गठबंधन को सत्ता मिलेगी. इसके साथ ही लोगों में अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्याशी को लेकर भी काफी उत्सुकता है.
वहीं, बिहार की सीटों को लेकर एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के जरिए एग्जिट पोल कराया है. इस एग्जिट पोल से आप यह जान सकते हैं कि बिहार की कौन सी सीट पर किसकी जीत की संभावना ज्यादा है.
चर्चित चेहरों पर सभी की है नजर
एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के जरिए बिहार की सभी सीटों पर एग्जिट पोल कराया है. इनमें कई वीआईपी सीट तो कई काफी चर्चा में रहने वाली भी सीट है. बिहार में कई दिग्गज भी इस बार अपना भाग्य अजमा रहे हैं. इनमें एनडीए के चर्चित चेहरे भी शामिल हैं. जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, आर.के सिंह, रविशंकर प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा, राजीव प्रताप रूडी, ललन सिंह, नित्यानंद राय इसके अलावे भी कई नाम शामिल है.
वहीं, 'इंडिया' गठबंधन में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य की हो रही है. इसके अलावे सुधाकर सिंह, सुरेंद्र यादव, कुमार सर्वजीत, बीमा भारती, मुन्ना शुक्ला, अजीत शर्मा और आकाश सिंह भी सुर्खियों में हैं.
एबीपी सी-वोटर का होता है सबसे सटीक सर्वे
बता दें कि कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी के आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. इनमें पूर्णिया, सीवान और काराकाट शामिल है. पूर्णिया में पप्पू यादव, सीवान में हिना शहाब और काराकाट में पवन सिंह ने मुकाबला रोमांचक बना दिया है. वहीं, इन सभी सीटों पर एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के जरिए एग्जिट पोल कराया है. एबीपी सी-वोटर के पोल देश में सबसे सटीक सर्वे में गिना जाता है. इस सर्वे में आप बिहार की सभी सीटों का हाल देख सकते हैं. कहां से किसकी जीत हो रही है और कौन से दिग्गज को जनता का साथ मिलने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: Exit Poll 2024: 'बिहार का मिजाज टनाटन...', वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने 'एग्जिट पोल' के सवाल पर दिया जवाब
Lok Sabha Election Exit Poll 2024: बिहार में एनडीए को मिलेंगी 34-38 सीटें
एबीपी के सी वोटर के अनुमान के मुताबिक बिहार में एनडीए को 34-38 सीटें मिल रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान हैं.
Lok Sabha Election Exit Poll 2024: 'मतदान पूरा हो गया है, पीएम मोदी जीत रहे हैं', शाहनवाज का दावा
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि इंतजार का समय खत्म हो गया है. मतदान पूरा हो गया है. पीएम मोदी जीत रहे हैं. पूरा विश्वास है कि इस बार हमें 400 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि साउथ में भी बहुत सारी सीटें हम जीत रहे हैं.
Delhi: "The waiting period is over, voting has been completed, PM Modi is winning, and I am confident that this time we will cross 400 seats," says BJP leader Shahnawaz Hussain pic.twitter.com/g0dK7yvMAt
— IANS (@ians_india) June 1, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















