'रात में खाना खाया और फिर...', सीवान में इंजीनियरिंग के छात्र का कमरे से मिला शव
सीवान मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अशोक दास का कहना है कि सोनू की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. FSL टीम वहां पहुंची है. मामले की जांच हो रही है.

Engineering Student Died: सीवान शहर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को एक छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई, जिसके बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मुफ्फसिल थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. वहीं थोड़ी ही देर में ही एसडीओ सुनील कुमार और FSL की टीम भी कॉलेज परिसर में पहुंची और मृत छात्र के मौत मामले की जांच में जुट गई.
मृतक छात्र का नाम सोनू है, जो कि सारण जिले छपरा के बनियापुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात खाना खा कर सोया और सुबह नही उठा, सोया ही रह गया. डॉक्टर की टीम जब वहां पहुंची तो उसे मृत घोषित कर दिया. मृत सोनू इंजीनियरिंग कॉलेज में 4th सेमिस्टर का छात्र था.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
इस घटना की जानकारी पर बनियापुर गांव से उसके परिजन पहुंचे, उनका रो-रो कर बुरा हाल था. परिजन उसके मौत की जांच की मांग कर रहे है. सोनू के कॉलेज के दोस्त रितेश राज ने मीडिया से बताया कि 17 फरवरी से उसके 4th सेमिस्टर की परीक्षा शुरु होने वाली थी. कल रात को अच्छे से बातचीत कर खाना खा कर सोने गया और सुबह इस तरह की घटना घट गई. हालांकि पुलिस कई बिंदु पर इस मामले में जांच कर रही है.
क्या कहते हैं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष?
इस पूरे मामले पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अशोक दास का कहना है कि छात्र के कमरे से उसकी लाश मिली है. सोनू की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. FSL टीम वहां पहुंची है. मामले की जांच हो रही है. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सीवान सदर अस्पताल में चल रही थी अपराधी की मेडिकल जांच अचानक होने लगी फायरिंग, गार्ड ने दिखाई बहादुरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















