पटना में 15 जून को कांग्रेस की बड़ी बैठक, NDA को रोकने की इस रणनीति पर होगी चर्चा
Bihar Congress: बैठक में चुनावी तैयारियों पर चर्चा होगी. चुनावी रणनीति पर मंथन होगा. प्रचार अभियान की रुपरेखा तय होगी. बिहार सरकार को कैसे घेरना है.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है. पार्टी जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है. इसी बीच 15 जून को पटना में होटल मौर्या में कांग्रेस की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस के सभी 19 विधायक मौजूद रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरु बैठक में शिरकत करेंगे.
चुनावी रणनीति पर मंथन होगा
इस बैठक में चुनावी तैयारियों पर चर्चा होगी. चुनावी रणनीति पर मंथन होगा. प्रचार अभियान की रुपरेखा तय होगी. बिहार सरकार को कैसे घेरना है. इस पर बातचीत होगी. वहीं बिहार में महागठबंधन सरकार बनने पर कांग्रेस माई बहिन मान योजना शुरू करेगी. इसकी जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने का निर्देश दिया जाएगा. विधायकों को कम से कम 40-50 हजार महिलाओं का इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का टारगेट दिया जाएगा.
बता दें कांग्रेस ने पिछले महीने इस योजना का ऐलान किया है और कहा कि सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. राजद भी इस योजना का ऐलान कर चुकी है. दरअसल महाराष्ट्र मध्य प्रदेश झारखंड में इस तरह की योजनाओं से सत्ताधारी दल को चुनाव में लाभ हुआ है. बिहार में महिला नीतीश की पारंपरिक वोटर मानी जाती हैं. करीब 48 फीसदी महिला वोटर हैं. उनको साधने की कोशिश में कांग्रेस राजद लगी हुई है.
दोनों दलों ने इस योजना का ऐलान अलग अलग किया है. वहीं बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस दमखम के साथ तैयारी में लगी हुई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अब तक चुनावी वर्ष में छह बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं. संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. कांग्रेस चुनाव महागठबंधन रहकर लड़ेगी, लेकिन अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती है.
आरजेडी पर लगातार दबाव बना रही है कांग्रेस
कांग्रेस पिछली बार 2020 में महागठबंधन में सत्तर सीटों पर लड़ी थी. इस बार भी सत्तर सीटों की मांग कर रही है. सीटों के लिए आरजेडी पर लगातार दबाव बना रही है. यही कारण है कि आरजेडी की तरफ से ऐलान करने के बाद भी कांग्रेस तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा मानने को फिलहाल तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार RJD को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव से पहले पूर्व सांसद के नाम पर लग सकती है मुहर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















