Bihar Election: EC ने शिवसेना को आवंटित किया ये चुनाव चिन्ह, पार्टी ने जताई आपत्ति, की ये मांग
शिवसेना ने चुनाव आयोग से ट्रैकटर पर बैठा किसान, बल्ला या गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह देने की मांग की थी. लेकिन आयोग ने शिवसेना बिहार यूनिट की मांग नहीं मानी.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में शिवसेना भी अपना किस्मत आजमा रही है. ऐसे में चुनाव आयोग ने शिवसेना को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दी है. आयोग ने शिवसेना को बिस्किट चुनाव चिन्ह आवंटित की है. लेकिन शिवसेना ने इस पर आपत्ति दर्ज की है. दरअसल, शिवसेना ने चुनाव आयोग से ट्रैकटर पर बैठा किसान, बल्ला या गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह देने की मांग की थी. लेकिन आयोग ने शिवसेना बिहार यूनिट की मांग नहीं मानी.
शिवसेना ने चुनाव आयोग से लगाई गुहार
ऐसे में इस संबंध में शिवसेना ने आयोग से फिर से विचार करने को कहा है और अब पार्टी नेता आयोग के जवाब के इंतजार में है. बता दें कि इससे पहले स्थानीय पार्टी जनता दल यूनाइटेड शिवसेना को धनुष-बाण चुनाव चिन्ह देने पर अप्पति जाता चुकी है. जेडीयू का कहना है कि शिवसेना के धनुष-बाण चुनाव चिन्ह की वजह से उनके मतदाता कंफ्यूज हो सकते हैं और इसका परिणाम मतदान पर पड़ सकता है.
50 सीट पर चुनाव लड़ सकती है पार्टी
इधर, बिहार की रीजनल पार्टी नहीं होने की वजह से चुनाव आयोग शिवसेना को धनुष-बाण चिन्ह नहीं देने का फैसला पहले ही कर चुकी है. बता दें कि शिवसेना बिहार में 50 के करिब सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसके अलावा एनसीपी, बसपा, जेएमएम भी चुनावी मैदान में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















