पटना में CM नीतीश की BJP नेताओं के साथ अहम बैठक, बिहार के इन चुनावी मुद्दों पर हुई चर्चा
Bihar Politics: बिहार चुनाव को लेकर सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की. करीब सवा घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. आज की बैठक को काफी माना जा रहा था.

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर पटना में सीएम आवास पर सवा घंटे तक चली बैठक खत्म हो गई है. बैठक में आज (मंगलवार) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. बैठक से निकलने के बाद BJP नेताओं ने मीडिया से बातचीत नहीं की. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश ने बीजेपी कोटे से मंत्रियों के कामकाज की जानकारी ली. सूत्रों के मुताबिक बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री नीतीश की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को समय से पूरा करने पर भी मंथन हुआ. बैठक में चुनावी तैयारियों की रणनीति पर उन्होंने बीजेपी नेताओं की राय ली. सूत्रों के मुताबिक एनडीए चुनाव में विकास और सुशासन को चुनावी मुद्दा बनाएगा. जनता तक विकास के कामों को पहुंचाया जाएगा. बता दें कि एनडीए में 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. आज की बैठक में लक्ष्य को हासिल करने पर चर्चा भी मुख्यमंत्री नीतीश ने बीजेपी नेताओं के साथ चर्चा की.
चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश की बैठक
बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी कोटे के मंत्री प्रेम कुमार, रेणु देवी, जनक राम समेत कई मंत्री मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी तैयारियों को धार देने में जुटे हैं. बीते सोमवार (06 मई, 2025) को उन्होंने जेडीयू के नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई थी. बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई. उन्होंने जदयू नेताओं को टास्क भी दिए.
बीजेपी नेताओं के साथ इन मुद्दों पर की चर्चा
एक दिन बाद फिर मुख्यमंत्री नीतीश ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों पर मंथन किया. बिहार चुनाव में एनडीए की सीधी टक्कर महागठबंधन से है. महागठबंधन की भी अब तक कुल तीन बैठकें हो चुकी हैं. एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर संजय झा का तंज, कहा- 'उनको अपनी पार्टी की नहीं हमारी है ज्यादा चिंता'
Source: IOCL






















