पटना में युवक की गोली मार कर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका
Youth Shot Dead: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद इलाके में युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. पुलसि मामले की जांच में जुटी है.

बिहार की राजधानी पटना में रविवार की सुबह ताबड़तोड़ गोलियां चलीं हैं. बेखौफ अपराधियों ने सुबह-सुबह एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पूरा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद इलाके का है.
अस्पताल में हुई युवक की मौत
घटना के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने एक के बाद एक कई गोलियां चलाईं. इस घटना में दो युवक घायल हुए थे, एक का इलाज अभी चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
#WATCH | पटना, बिहार: सेंट्रल SP सिटी दीक्षा ने कहा, "यहां ब्लिंकिट वालों के बीच कुछ बातचीत हुई है, कुछ घटना हुई है जिसमें एक लड़के को गोली लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच चल रही है... FIR दर्ज हो रही है। हम जांच कर रहे हैं कि यह आपसी विवाद है या कुछ और... लड़का… https://t.co/nhngmlyeFp pic.twitter.com/NV8wLxbIyD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
पुलिस के मुताबिक राज कृष्ण 19 वर्षीय युवक था, वो डिलीवरी बॉय का काम करता था, जिसको घर में घुस कर गोली मारी गई है. पुलिस ने मौके से एक कारतूस का खोल बरामद किया है. साथ ही, जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया है.
सेंट्रल SP का क्या है कहना?
घटना को लेकर पटना कि सेंट्रल एसपी दीक्षा ने कहा, "यहां ब्लिंकिट वालों के बीच कुछ बातचीत हुई है. कुछ घटना हुई है, जिसमें एक लड़के को गोली लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच चल रही है. FIR दर्ज हो रही है. हम जांच कर रहे हैं कि यह आपसी विवाद है या कुछ और मामला है. लड़का अविवाहित था, जांच चल रही है. अभी कारण स्पष्ट नहीं है, मृतक का नाम राज कृष्ण है."
Source: IOCL
























