Rohtas Murder: युवा JDU नेता के पिता की हत्या, खून से सनी मिली लाश, बिहार के रोहतास की घटना
Bihar Crime News: हत्या के पीछे जमीन विवाद की संभावना जताई जा रही है. रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

रोहतास के अमझोर थाना क्षेत्र के अमरा गांव में एक किसान की किसी धारदार चीज से हत्या कर दी गई. घटना बीते बुधवार (16 जुलाई, 2025) की रात की है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय पारस नाथ सिंह के रूप में हुई है. वे युवा जेडीयू नेता (युवा प्रखंड अध्यक्ष, तिलौथू) अजय कुमार भोला के पिता थे.
लोगों को घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब परिवार के सदस्य उन्हें खोजने के लिए गौशाला पहुंचे. उनकी लाश खून से सनी थी. खून से लथपथ शव को देखकर परिवार वाले सदमे में आ गए. परिजनों ने बताया कि वो (पारस नाथ सिंह) रात में गौशाला में सोए हुए थे. गुरुवार (17 जुलाई, 2025) की सुबह काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन खुद पहुंचे. जाने पर देखा कि शव पड़ा हुआ है. सोए अवस्था में किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका
इस हत्या के पीछे जमीन विवाद की संभावना जताई जा रही है. बताया गया कि कुछ महीने पहले ही उन्होंने (पारस नाथ सिंह) अपने घर से दूर खेत में एक गौशाला बनवाया था. वहीं सोते थे. आशंका व्यक्त की गई कि पुरानी रंजिश में किसी ने अकेला पाकर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (सासाराम) भेज दिया है. एफएसएल की टीम भी मामले की जांच कर रही है.
हिरासत में लिया गया एक व्यक्ति
इस पूरे मामले में रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक प्रथम दृष्टया मामला परिवार के बीच जमीन विवाद का प्रतीत हो रहा है.
दूसरी ओर जिले में एक के बाद एक हो रही हत्या, लूट, चोरी जैसी घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. देखा जाए तो बीते 48 घंटे के भीतर जिले में हत्या, व जानलेवा हमले की यह तीसरी घटना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















