औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की हत्या, टांगी से किए गए कई वार, हिरासत में 3 लोग, क्या है मामला?
Bihar Crime News: मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव के रहने वाले अजीत कुमार सिन्हा के रूप में की गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Aurangabad News: औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव में बुधवार (11 जून, 2025) की सुबह करीब चार बजे बभनडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया की हत्या कर दी गई. टांगी से ताबड़तोड़ कई वार किए गए. मृतक की पहचान खरांटी गांव के ही 47 वर्षीय अजीत कुमार सिन्हा के रूप में की गई है.
सूचना मिलते ही परिजन के साथ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक अजीत कुमार सिन्हा के 13 वर्षीय बेटे अंश कुमार ने बताया कि रात में उसकी तबीयत खराब हुई थी और वे (पिता) पुराने घर से दवा लाने के लिए निकले थे. इसी बीच उन्हें अगवा कर लिया गया और हत्या कर दी गई.
घटना के बाद कैंप कर रही पुलिस
परिजनों ने सवाल खड़ा किया है कि जब अजीत घर से दवा के लिए निकले थे तो फिर आरोपी के घर कैसे पहुंच गए? परिजनों ने अगवा कर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इस घटना की निंदा की और पुलिस प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की.
इस संबंध में दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषिराज ने बताया कि आज सुबह लगभग पांच बजे ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है. सूचना पर पुलिस पहुंची. जख्मी अवस्था में घायल को इलाज के लिए ओबरा स्थित सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हिरासत में लिए गए तीन लोग
व्यक्ति की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. एसडीपीओ ने बताया कि जिन लोगों ने मृतक अजीत कुमार सिन्हा के साथ मारपीट की उनके घर में ये गंदी नीयत से घूसा था. मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. बताया जाता है कि अजीत कुमार सिन्हा वर्ष 2016 से 2021 तक बभनडीहा पंचायत के मुखिया रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार: मेडिकल कॉलेजों में होगी सहायक प्राध्यापकों की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी जानकारी
Source: IOCL





















