Bihar Crime News: दरभंगा में दो पक्षों में जमकर बवाल, गोलीबारी में छह लोग जख्मी, मारपीट में 10 से अधिक घायल
Darbhanga News: दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव की घटना है. घायलों की संख्या बढ़ सकती है. कुछ लोग डीएमसीएच तो कुछ बाहर इलाज करा रहे हैं.

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव में सोमवार की सुबह दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने के बाद फायरिंग कर दी. इस घटना में गोली लगने से छह लोग घायल हो गए. वहीं मारपीट में दस से 12 लोग जख्मी हो गए. कहा जा रहा है कि घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. स्थानीय लोगों की मदद से कुछ घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच (DMCH) ने भर्ती कराया गया और कुछ लोग बाहर भी इलाज करा रहे हैं.
अस्पताल में इलाज करा रहे परिजन धनपत सहनी ने बताया कि रविवार की शाम शराब बनाने का विरोध करने पर मारपीट और आठ से 10 राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद हमलोगों ने इसकी सूचना थाने को दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिसका नतीजा हुआ कि सोमवार की अल सुबह फिर से मारपीट और फायरिंग शुरू कर दी. पांच से छह लोगों को गोली लगी है. एक दर्जन लोग मारपीट में घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के सामने जब महिला ने कहा- समाज में जीने लायक नहीं छोड़ा है... नीतीश ने लगाया फोन- तुरंत एक्शन लीजिए
सात साल पहले हुई थी हत्या
धनपत सहनी ने बताया कि इस घटना से साल वर्ष पूर्व इन लोगों ने मेरे भाई पाला सहनी की हत्या कर दी थी. केस अभी भी चल रहा है. कहा कि हमला करने वाले लोग शराब बनाने का कारोबार करते हैं जिसका हमलोग विरोध कर थाने को सूचना दे देते हैं. यही वजह से यह घटना घटी है. कहा कि हमला करने में रामकृपाल सहनी, बैजू सहनी, बैजनाथ साहनी सहित 30 से 35 लोग शामिल थे.
मौके पर पहुंचे डीएसपी कृष्णानंद ने कहा कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में यह घटना हुई है. घायलों का बयान लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी. गांव में पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस के विलंब से पहुंचने के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि अगर इस में लापरवाही बरती गई है तो पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Road Accident: अररिया में ट्रैक्टर और बाइक में सीधी टक्कर, भीषण हादसे में तीन साल के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























