Delhi Result 2025: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा
दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है, जो बीजेपी के साथ-साथ एनडीए की जीत भी मानी जा रही है. हालांकि बीजेपी की दोनों सहयोगी पार्टी अपनी एक सीट भी नहीं बचा पाई,

CM Nitish Kumar: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बहुत-बहुत बधाई.
बीजेपी के साथ-साथ ये एनडीए की भी जीत
दरअसल दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है, जो बीजेपी के साथ-साथ एनडीए की जीत भी मानी जा रही है. हालांकि बीजेपी की दोनों सहयोगी पार्टी जेडीयू और एलजेपीआर अपनी एक सीट भी नहीं बचा पाई, लेकिन बीजेपी की सहयोगी होने के कारण उनकी पार्टी में भी खुशी की लहर है और अब बिहार उन्हें सिर्फ बिहार चुनाव का इंतजार है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं। दिल्ली की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 8, 2025
वहीं दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद बिहार जेडीयू ने भी पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. जोडीयू ने अपने पोस्ट में लिखा है, सबकी है दिल्ली, बधाई दिल्ली. पूर्वांचल और बिहार के लोगों का अपमान करने वाले अरविंद केजरीवाल को जनता ने आईना दिखा दिया.
जेडीयू ने ये भी लिखा कि दिल्ली की सम्मानित जनता ने घृणा की राजनीति को नकारते हुए एनडीए के सकारात्मक और विकास की राजनीति पर अपनी मुहर लगाई. दिल्ली के बाद अब बिहार में भी जनता नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में एनडीए को प्रचंड बहुमत से अपना आशीर्वाद देगी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में नहीं चला चिराग पासवान का जादू, देवली सीट पर कितने वोट से हारी LJPR, दीपक तंवर को मिले कितने वोट?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























