Valmiki Mahotsav: वाल्मीकि महोत्सव में सीएम नीतीश का भव्य स्वागत, लोकगायक और सुफियों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध
वाल्मीकि महोत्सव में ब्रज की होली बड़ी सुहावन जैसे पारंपरिक गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए. वहीं प्रसिद्ध सूफी गायक असलम कौवाल ने सूफी गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और यादगार बना दिया.

Valmiki Mahotsav 2025: बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बगहा के वाल्मीकिनगर में वाल्मीकि महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर के हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम मंच पर करीब 22 मिनट तक मौजूद रहे और इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया.
बिहार गीत के साथ सीएम का हुआ भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री के आगमन पर मंच पर मौजूद विधायकों, मंत्रियों और सांसदों ने उनका स्वागत किया. स्वागत के क्रम में बिहार गीत से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया. इसके बाद लौरिया विधायक विनय बिहारी और प्रसिद्ध लोकगायिका अनुपमा यादव ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. कार्यक्रम के दौरान बालेदु मिश्रा ने भक्ति गीत "ठुमकत चलल राम चंद्र, रामजी से पूछे जनकपुर के नारी" प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
वाल्मीकिनगर में आज वाल्मीकि महोत्सव-2025 का शुभारंभ किया। (1/2) pic.twitter.com/QjbWz22jFl
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 8, 2025
वहीं हरिशंकर मिश्रा ने "रामनाम अति पावन है, राम करें कल्याण" जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत किए. उनके गायन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. इसके अलावा, ब्रज की होली बड़ी सुहावन जैसे पारंपरिक गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए. वहीं प्रसिद्ध सूफी गायक असलम कौवाल ने सूफी गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और यादगार बना दिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों की मौजूदगी रही.
पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी रही मौजूद
जिला प्रभारी मंत्री जनक राम, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, एमएलसी शौरभ कुमार, वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, एमएलसी भीष्म साहनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के समापन के बाद पटना के लिए प्रस्थान कर गए. सांस्कृतिक प्रस्तुतियां लगातार देर शाम चलती रहीं.
ये भी पढ़ेंः 'मोदी ने 'भात' और लालू-नीतीश ने 'जात' में उलझा कर रख दिया'- सारण में गरजे प्रशांत किशोर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















