'मोदी ने 'भात' और लालू-नीतीश ने 'जात' में उलझा कर रख दिया'- सारण में गरजे प्रशांत किशोर
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर सारण की जनसभा में लालू-नीतीश और पीएम मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा अपने बच्चों के बेहतरी के लिए जन सुराज को मौका दीजिए.

Prashant Kishor In Saran: जन सुराज उदघोष यात्रा के तहत पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे, जहां भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया और मढ़ौरा में जनसभा को संबोधित भी किया. उन्होंने बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू और नीतीश ने 35 वर्षों से जनता को जात-पात में उलझाकर रखा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच किलो अनाज देकर वोट बटोर रहे हैं.
पीके ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक बिहार के लोग अपने असली मुद्दों, शिक्षा और रोजगार पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक हालात नहीं बदलेंगे. उन्होंने कहा कि जिसे भी वोट दें, लेकिन यह सोचकर दें कि आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके. पीके ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा, "आपने गुजरात के विकास की कहानी सुनकर मोदी को वोट दिया है, इसलिए आपके बच्चे गुजरात जाकर मजदूरी कर रहे हैं और वहां विकास हो रहा है."
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता ने गुजरात के विकास की कहानी सुनकर मोदी जी को वोट दे दिया, लेकिन नतीजा यह हुआ कि उनके बच्चे अब गुजरात में मजदूरी कर रहे हैं. वहां विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिसके नाम पर वोट दिया वहां वह सभी काम हो रहें, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आपने कभी सोचा ही नहीं तो फिर आपका भविष्य कैसे सुधरेगा.
मढ़ौरा के बंद चीनी मिल पर क्या कहा?
पीके ने कहा मढ़ौरा का चीनी मिल बंद पड़ा हुआ है, लेकिन जाति के नाम पर सालों से विधायक जीत रहे हैं. प्रशांत किशोर ने यह सालों से बंद है, क्योंकि लोग सिर्फ जाति के नाम पर वोट डालते हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे वोट डालने से पहले अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें.
ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar: 'बिहार से ही देश हिन्दू राष्ट्र बनेगा', बोले धीरेंद्र शास्त्री- हम अखंड भारत चाहते हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























