AP Factory Blast: मजदूरों की मौत पर CM नीतीश ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे दो-दो लाख रुपये
आंध्र प्रदेश के एलुरू के अक्किरेड्डीगुडेम में पोरस लैब में बॉयलर फटने से हादसा हुआ है. बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले चार मजदूरों की मौत हुई है. प्रदेश के सात मजदूर जख्मी हुए हैं.

पटनाः आंध्र प्रदेश में एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग में बिहार के नालंदा जिले के चार मजदूरों की मौत हो गई है. प्रदेश के ही सात अन्य मजदूर घायल भी हैं. इस घटना लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शोक जताया है. साथ ही मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और जो मजदूर घायल हुए हैं उनके परिजनों को इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. इसके अलावा शवों को बिहार लाने का निर्देश दिया है.
घटना के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- "आंध्र प्रदेश के एलुरू के अक्किरेड्डीगुडेम में पोरस लैब में बॉयलर फटने का हादसा दुखद. इस हादसे में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और हादसे में घायल हुए बिहार के मजदूरों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. आंध्र प्रदेश सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया गया है. मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है."
(2/2) आंध्र प्रदेश सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया गया है। मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 14, 2022
नालंदा के चार मजदूरों की हुई है मौत
नालंदा (बिहार) के जिन चार मजदूरों की मौत हुई है उसमें नरसंडा गांव के दो और हरनौत इलाके के दो मजदूर शामिल हैं. मृतकों में कारु रविदास (गांव- नरसंडा), मनोज कुमार (गांव- रामसन), सुवास रविदास (गांव- नरसंडा) और हबदास रविदास (गांव- बसनीमा) शामिल हैं.
छह लोगों की हुई है मौत
आंध्र प्रदेश के अक्किरेड्डी गुडेम में पोरस केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने से धमाके के साथ रिएक्टर फटने से भीषण आग लग गई. घटना बुधवार रात की है. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे छह लोगों की मौत हो गई. फैक्ट्री में आग में झुलस कर पांच लोगों की मौत. अस्पताल ले जाते समय एक मजदूर की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















