'ऑपरेशन सिंदूर' पर CM नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, PM मोदी का नाम लेकर क्या कहा?
Operation Sindoor: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है. भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है.

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पहली प्रतिक्रिया आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्रवाई के लिए भारतीय सेना पर गर्व जताया है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में पीएम मोदी (PM Modi) का भी जिक्र किया है.
नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट के जरिए कहा है, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है. भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है. जय हिंद."
छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं: संजय झा
जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया दी है. संजय झा ने सिलसिलेवार एक्स पर दो पोस्ट किए हैं. एक में लिखा है, "जय हिंद की सेना, हम भारतवासी हैं, छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं!" दूसरे पोस्ट में संजय झा ने लिखा, "जय हिंद, भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंक के 9 ठिकानों को किया तबाह! भारतीय सेना के शौर्य को सलाम. हम सभी को आप पर गर्व है."
उधर केंद्रीय मंत्री और सांसद ललन सिंह ने भी एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट के जरिए भारतीय सेना पर गर्व जताया. लिखा, "जय हिंद. भारतीय सेना के शौर्य को सलाम. हम सभी को आप पर गर्व है." वहीं जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद लिखते हैं, "भारतीय सेना जिंदाबाद."
जीतन राम मांझी बोले- करारा जवाब मिलेगा
केंद्रीय मंत्री और सांसद जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर आतंकवादियों को चेतावनी दी है कि उन्हें हमले का सख्त जवाब मिलेगा. पोस्ट में लिखा है, "उन्होंने धर्म पूछा था ना… ये है जय हिंद की सेना का धर्म… करारा जवाब मिलेगा."
यह भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर खेसारी लाल यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए मजे, 'अच्छा तो सायरन…'

