Bihar Cabinet Expansion Highlights: नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, सीएम ने बताया कब होगी विभागों की घोषणा
Bihar Cabinet Expansion News Live: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का आज विस्तार हो रहा है. राज्यपाल फागू चौहान नए मंत्रियों को शपथ दिलवा रहे हैं.

Background
Nitish Kumar Cabinet: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नई सरकार का आज विस्तार होना है. दोपहर 11.30 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) नए मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उपमुख्यमंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं. 30 मंत्रियों की लिस्ट में 15 जेडीयू के कोटे से, जबकि 15 आरजेडी के कोटे से मंत्री बनेंगे. जेडीयू कोटे वाली लिस्ट में, जेडीयू, कांग्रेस, निर्दलीय और हम पार्टी के नेताओं के नाम शामिल हैं. नए मंत्रियों में विभागों का भी बंटवारा होगा. विधानसभा के स्पीकर आरजेडी कोटे से अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) बनाए जाएंगे.
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच सोमवार की शाम लंबी बातचीत हुई है. देर शाम मंत्रियों की फाइनल लिस्ट भी आ गई. महागठबंधन के तीन बड़े दलों ने मंत्रियों के नाम तय कर लिए. मंत्रिमंडल में आरजेडी की हिस्सेदारी अधिक है. इसके बाद जेडीयू, कांग्रेस और हम (HAM) का नंबर है. सभी नए मंत्रियों को नीतीश कुमार ने 16 अगस्त को मंत्रीपद की शपथ लेने के लिए सोमवार को ही आमंत्रित कर दिया है. पल पल के अपडेट्स के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग पर.
जेडीयू कोटे से मंत्री
1.विजय चौधरी
2.बिजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.शीला मंडल
5.श्रवण कुमार
6.संजय झा
7.लेशी सिंह
8.जमा खान
9.जयंत राज
10.मदन सहनी
11.सुनील कुमार
निर्दलीय
1.सुमित
हम पार्टी
1.संतोष सुमन
आरजेडी कोटा से सबसे अधिक मंत्री
1.तेज प्रताप यादव
2.आलोक मेहता
3.अनीता देवी
4.सुरेंद्र यादव
5.चंद्रशेखर
6.ललित यादव
7.भाई वीरेंद्र
8.रामानंद यादव
9.सुधाकर सिंह
10.सर्वजीत कुमार
11.सुरेंद्र राम
12.अख्तरुल शाहीन
13.शहनवाज
14.भारत भूषण मंडल
15.समीर महासेठ
कांग्रेस कोटे से दो मंत्री
1.अफाक आलम
2.मुरारी गौतम
शपथ ग्रहण के बाद बोले सीएम नीतीश
शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट की मीटिंग भी करूंगा.
शपथ लेने वालों को तेजस्वी ने दी बधाई
शपथ लेने वाले मंत्रियों को तेजस्वी यादव ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई. आशा और विश्वास है कि सभी मंत्रिगण आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे."
Source: IOCL























