Tejashwi Yadav: 'मुझे तो अब तरस आती है', मां राबड़ी देवी पर हुए अपशब्द तो भड़क गए तेजस्वी यादव, सीएम को खूब सुनाया
सदन में सीएम नीतीश राबड़ी देवी पर आग बबुला हो गए थे. इस पर अब तेजस्वी यादव ने सख्त बयानबाजी की है. कहा कि वो उम्र और रिश्ते दोनों में बड़ी हैं.

Tejahswi Yadav News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें सीएम ने राबड़ी देवी को सदन में गलत तरीके से संबोधित किया है. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब तो मुझे उन पर तरस आती है कि उनकी समझ क्या है? एक पूर्व महिला मुख्यमंत्री के लिए खुद सीएम होते हुए ऐसी बात कह रहे हैं. अब वो बिहार चलाने लायक नहीं रहे.
तेजस्वी यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह पता होना चाहिए कि राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. उनकी (नीतीश कुमार) गिरती सेहत साबित कर चुकी है कि वे अब बिहार चलाने के योग्य नहीं हैं. मुख्यमंत्री पद की एक गरिमा होती है. उन्होंने राबड़ी देवी के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह अच्छी नहीं है."
#WATCH पटना, बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह पता होना चाहिए कि राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं...उनकी(नीतीश कुमार) गिरती सेहत साबित कर चुकी है कि वे… pic.twitter.com/quRax8A8gA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2025
राबड़ी देवी को क्या बोले सीएम नीतीश?
दरअसल शुक्रवार को सदन में सीएम नीतीश राबड़ी देवी और अन्य आरजेडी महिला विधायक पर आग बबुला हो गए. उन्होंने राबड़ी देवी की तरफ इशारा करते हुए कहा 'इसके हसबैंड जेल गए तो अपनी पत्नी सीएम बना दिया. कोई मतलब है जी?' जो हुआ है. नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी के पति और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। हालांकि, इस दौरान राबड़ी देवी ने एक शब्द नहीं कहा. वो चुपचाप अपनी सीट पर सबकुछ सुनती रहीं. वहीं आरजेडी महिला MLC को कहा कि ये लोग बनी हुई हैं तो किसी महिला के लिए की हैं?'
ये भी पढ़ेंः बिहार के इन 6 जिलों में बनेगा पटना की तरह रिंग रोड, 5 नहीं 4 घंटे में पहुंचेगें लोग राजधानी
Source: IOCL





















