एक्सप्लोरर
Bihar Politics: 'यही बांटने वाले लोग, यही काटने वाले...', मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बरसे शाहनवाज हुसैन
Shahnawaz Hussain: बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे बिना तथ्य के बयानबाजी कर रहे हैं. हम एक रहेंगे तो सेफ हैं. इसमें कांग्रेस को क्या दिक्कत है?

शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो)
Source : PTI
Shahnawaz Hussain On Mallika Arjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को रांची की एक जनसभा में यूपी के सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि 'यही बांटने वाले लोग हैं और यही काटने वाले लोग हैं'. ये बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा है, जब तक इनके एजेंडे को नहीं तोड़ा जाएगा, ये लोगों का शोषण करते रहेंगे. खड़गे के इस बयान पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे बिना तथ्य के बयानबाजी कर रहे हैं 'हम एक रहेंगे तो सेफ हैं. इसमें कांग्रेस को क्या दिक्कत है? बांटो और राज करो ये कांग्रेस का धर्म रहा है. अंग्रेज बांटते थे और राज करते थे उनके बाद कांग्रेस ने ये काम अपने जिम्मे ले लिया."
#WATCH बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे बिना तथ्य के बयानबाजी कर रहे हैं 'हम एक रहेंगे तो सेफ हैं इसमें कांग्रेस को क्या दिक्कत है? बांटो और राज करो ये कांग्रेस का धर्म रहा है। अंग्रेज बांटते थे और राज करते थे उनके बाद कांग्रेस ने ये काम अपने जिम्मे… pic.twitter.com/FbDZzZrZtO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2024
शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि कांग्रेस अभी भी बांट रही है. कांग्रेस को ये समझ जाना चाहिए कि बीजेपी को न वो देश में हरा सके, न ही हरियाणा में हरा सके और न ही वो बीजेपी को झारखंड और महाराष्ट्र में हरा पाएंगे. आएगी तो बीजेपी ही और जीतेगी भी बीजेपी और बीजेपी ही छाएगी.
बीजेपी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर बवाल
बता दें कि इन दिनों देश में हिंदू सद्भाव की बात की जा रही है, जिसे लेकर बीजेपी ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया है. देश में हिंदुओं को मिलकर कर रहने की बात समझाई जा रही है. इसे लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है. एनडीए के कई घटक दल भी बीजेपी के इस नारे के साथ खड़े हैं और इसे सही ठहरा रहे हैं. हालांकि बीजेपी की एक खास सहयोगी पार्टी जेडीयू ने इससे किनारा कर लिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
Source: IOCL






















