Bihar Election: बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच हुई झड़प, पप्पू यादव बोले- 'कर दूंगा श्राद्ध'
Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने सदाकत आश्रम पर हमले के बाद कहा कि बीजेपी का राजनीतिक श्राद्ध इस बार कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बीजेपी को करारा सबक सिखाएगी.

बिहार में विधानसभा चुनावी माहौल गरम है और राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर है. कांग्रेस समर्थक और सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोला. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'वोट चोर पार्टी बीजेपी का डबल गुंडाराज, सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय पर हमला. इस बेड़ा गर्क पार्टी का बिहार में बोरिया बिस्तर बंधना तय हो गया है. इस बार बिहार में बीजेपी का राजनीतिक श्राद्ध कांग्रेसी ही करेंगे.'
यह बयान उस घटना के बाद आया, जब कांग्रेस के एक नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कथित तौर पर गाली देने पर विवाद खड़ा हुआ. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत और भी गर्मा गई. पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यालय पर हमला कर दिया था. बिहार में बीजेपी अपनी हार से घबराई हुई है तभी इस प्रकार के हरकते कर रही है.
वोट चोर पार्टी बीजेपी का डबल गुंडाराज
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) August 29, 2025
सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय पर हमला
इस बेड़ा गर्क पार्टी का बिहार में बोरिया बिस्तर
बंधना तय हो गया।इसी बौखलाहट में बीजेपी के
गुंडों ने सदाकत आश्रम पर हमला किया है
लेकिन उसे पता नहीं है कांग्रेस राहुल गांधी जी के
अनुयायियों बब्बर…
जनता बीजेपी को सिखाएगी करारा सबक- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि यह हमला बीजेपी की बौखलाहट का नतीजा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अनुयायी 'बब्बर शेरों की तरह' पार्टी के लिए लड़ रहे हैं और इस बार बिहार की जनता बीजेपी को करारा सबक सिखाएगी.
इस बयान के बाद बीजेपी ने भी जवाबी हमला बोला और कांग्रेस पर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. पार्टी नेताओं का कहना है कि इस तरह की राजनीति बिहार की जनता को स्वीकार्य नहीं है. उनका दावा है कि कांग्रेस मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है.
बीजेपी अपने शासनकाल की उपलब्धियों पर दे रही जोर
विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आएंगे, इस तरह के तीखे आरोप-प्रत्यारोप बढ़ते जाएंगे. एक ओर बीजेपी अपने शासनकाल की उपलब्धियों पर जोर दे रही है, वहीं कांग्रेस और महागठबंधन सरकार की नीतियों और घोटालों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने पटना स्थित सदाकत आश्रम और अन्य राजनीतिक कार्यालयों की निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
बिहार की राजनीति इस समय पूरी तरह चुनावी मोड में है. पप्पू यादव का यह बयान न सिर्फ बीजेपी-कांग्रेस टकराव को गहरा करता है बल्कि आने वाले दिनों में माहौल को और अधिक तीखा कर सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























