चुनावी साल में BJP का मास्टरस्ट्रोक, प्रवासी बिहारियों को लुभाने के लिए बनाई खास रणनीति, आज से 'स्नेह मिलन'
Bihar Election 2025: आज बिहार अपना 113वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. 22 मार्च को हर साल बिहार अपना स्थापना दिवस मनाता है. इस बार देश के 27 राज्यों में 70 जगह बिहार दिवस मनाया जाएगा.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है उससे पहले बीजेपी चुनावी रणनीति बनाने में लगी है. इसी रणनीति के तहत बीजेपी पूरे देशभर में बिहार दिवस मनाएगी. चुनावी साल में बीजेपी प्रवासी वोटरों को लुभाने में लगी है. ऐसे में देश के 27 राज्यों में 70 स्थानों पर बिहार दिवस मनाया जाएगा जिसमें बिहार बीजेपी के नेता-मंत्री और सांसद शामिल होंगे. आज 22 मार्च से 30 मार्च तक 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तर्ज पर देशभर के करीब 27 राज्यों में बिहार की संस्कृति को दिखाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
27 राज्यों में होगा 'स्नेह मिलन' कार्यक्रम
देश के 27 राज्यों में होने वाले इस कार्यक्रम का नाम 'स्नेह मिलन' होगा. इन आयोजनों में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया जाएगा. इन कार्यक्रमों के जरिए बीजेपी बिहार और दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासी मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश करेगी. अब देखना होगा कि इस अभियान से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कितना लाभ होता है.
चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं प्रवासी वोटर
बिहार से बाहर बिहारी प्रवासी करोड़ों की संख्या में रहते हैं. उसमें से अधिकांश बिहार के वोटर हैं जो चुनाव में कई बार अहम भूमिका निभाते हैं. वहीं नीतीश सरकार भी इस साल बिहार दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन करने जा रही है. यह समारोह आज 22 मार्च से 24 मार्च तक पटना में चलेगा. इस वर्ष का बिहार दिवस समारोह "उन्नत बिहार, विकसित बिहार" के विषय पर केंद्रित रहेगा, जो राज्य की प्रगति, समृद्धि और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करेगा. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है.
बिहार अपने स्थापना का 113वां वर्ष मना रहा है. 22 मार्च 1912 में बंगाल से बिहार अलग हुआ था. 22 मार्च को हर साल बिहार दिवस मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अब बिहार की बिजली में नहीं होगी कटौती! दर भी होंगे सस्ते, बाढ़ NTPC में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ी
Source: IOCL






















