बिहार: सर्विस राइफल से गोली मारकर एयरफोर्स जवान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव को कैम्प लाया गया और मृतक जवान के परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों के आने के बाद शव उन्हें सौंप दिया जायेगा.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा के एयरफोर्स सब स्टेशन में शुक्रवार को एयरमैन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद ऐयरफोर्स सब स्टेशन में अफरातफरी मच गई. मिली जानकारी अनुसार मृतक जवान करम लाल है, जो राजस्थान के झुंझनु जिले के सिंघाणा थाने क्षेत्र के राजपुर जतन गांव का रहनेवाला था. मृतक जवान की पोस्टिंग बिहटा एयरफोर्स सब स्टेशन में 2018 में हुई थी.
इलाज के दौरान हो गयी मौत
मिली जानकारी अनुसार मृतक जवान करम लाल ने सुबह अचानक अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोलीबारी की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे और जख्मी अवस्था में इलाज के लिए उसे पटना एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतक जवान की शव को बिहटा एयरफोर्स सब स्टेशन लाया गया.
मृतक जवान के परिजनों को दी सूचना
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा दलबल के साथ बिहटा एयर फोर्स सब स्टेशन पहुंचे और शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर भेजकर, मामले की जांच में जुट गए. वहीं, देर शाम शव को कैम्प लाया गया और मृतक जवान के परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों के आने के बाद शव उन्हें सौंप दिया जायेगा.
फिलहाल बिहटा पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. देर शाम तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, इस पूरे मामले में बिहटा एयरफोर्स के पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश के मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा- जल्द उद्योग के मामले में बिहार बनेगा आत्मनिर्भर दारोगा की हत्या से नाराज विधायक ने CM नीतीश को लिखा पत्र, सीतामढ़ी SP को हटाने की रखी मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















