आरा में डबल मर्डर के बाद सियासत तेज, सुशासन की सरकार पर RJD ने उठाए सवाल, JDU का पलटवार
Bihar Politics: आरजेडी का कहना है कि पूरे बिहार में हत्याओं का दौर जारी है. सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. अपराध और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है.

Bihar Politics: बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. चुनावी वर्ष में कानून-व्यवस्था बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार है. अभी मुजफ्फरपुर रेप कांड का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि आरा में बीते मंगलवार की रात दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान रतनागढ़ गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह और कल्लू मियां के पुत्र मोहम्मद सोनू के रूप में हुई है. घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनागढ़ गांव की है. अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है.
अपराधियों को मिल रहा सत्ता का संरक्षण: आरजेडी
आरजेडी ने नीतीश की सुशासन वाली सरकार पर सवाल उठाया है. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सिर्फ आरा ही नहीं पूरे बिहार में हत्याओं का दौर जारी है. सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. अपराध और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस प्रशासन पस्त है. अपराधी मस्त हैं. सरकार में बैठे लोग ट्रांसफर-पोस्टिंग में व्यस्त हैं. एजाज अहमद ने कहा कि एनडीए को बस इससे मतलब है कि सत्ता में कैसे बने रहें.
विपक्ष के पास मुद्दा नहीं: जेडीयू
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर और अपराध को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि बिहार में कानून का राज है. दो दशक से बिहार में सुशासन का राज कायम है. विपक्ष मुद्दा विहीन है. सियासत चमकाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाता है. आरजेडी-कांग्रेस के राज में बिहार में 118 नरसंहार हुआ था. उस दौर से बिहार बाहर निकल चुका है. उस दौर से बिहार को नीतीश कुमार ने बाहर निकाला. नीतीश राज्य में हिंदू-मुसलमान के झगड़े नहीं हुए. कहीं कर्फ्यू नहीं लगा. कहीं छिटपुट घटनाएं होती भी हैं तो पुलिस तुरंत अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है.
यह भी पढ़ें- कालिख पोती… गोबर फेंका, पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफा मांगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















