Air India Plane Crash: 'शोक की इस घड़ी में...', एयर इंडिया विमान क्रैश पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आई प्रतिक्रिया
CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश ने कहा कि अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है. एयर इंडिया के विमान हादसे की इस खबर से मैं अत्यंत मर्माहत हूं.

Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वो पीड़ितों के साथ हैं. शोक की इस घड़ी में उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताई है. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है.
सीएम नीतीश ने जताई संवेदना
सीएम नीतीश ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है. एयर इंडिया के विमान हादसे की इस खबर से मैं अत्यंत मर्माहत हूं. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ है."
अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। एयर इंडिया के विमान हादसे की इस खबर से मैं अत्यंत मर्माहत हूँ। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 12, 2025
वहीं पीएम मोदी ने विमान दुर्घटना के बाद प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है. घटना के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद फिलहाल चालू नहीं है. अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं.
बता दें कि अमदाबाद में एयर इंडिया का विमान AI-171 गुरुवार को दोपहर में क्रैश हो गया. लंदन जा रहे इस विमान में क्रू मेंबर सहित 242 लोग सवार थे. अहमदाबाद के डॉक्टर्स हॉस्टल पर ये विमान क्रैश हुआ है. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. इस हादसे में घायल लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर 18005691444 जारी किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन
इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है. विमान में सवार 242 पैसेंजर में से 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक थे. हादसे की जगह से अब तक 100 शव मिलने की खबर है. ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान करने में बेहद मुश्किल आ रही है.
ये भी पढ़ें: Ahmadabad Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त पर तेजस्वी यादव ने जताया दुख, BJP-JDU नेता भी घटना से आहत
Source: IOCL
























