Bihar Lightning: बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, पिछले 48 घंटों में 34 लोगों की मौत, 6 घायल
34 People Died: बिहार में बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत हो गई है. विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा छह-छह लोगों की मौत नालंदा व वैशाली जिलों में हुई.

बिहार में पिछले 48 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा छह-छह लोगों की मौत नालंदा व वैशाली जिलों में हुई.
वज्रपात से 34 लोगों की मौत
वहीं शेखपुरा में पांच, पटना व औरंगाबाद में तीन-तीन, नवादा व बांका में दो-दो लोगों की मौत हुई. इसके अलावा, भोजपुर, भागलपुर, रोहतास, गयाजी, समस्तीपुर और जमुई जिलों में छह लोगों की मौत हुई. इससे पहले बिहार के विभिन्न जिलों में अप्रैल में आकाशीय बिजली और तूफान की चपेट में आने से 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी तथा फसलों व घरों को भी भारी नुकसान हुआ था. एक बार फिर वज्रपात से 34 लोगों की मौत हो गई.
बिहार में बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया है, लेकिन इसके साथ-साथ तूफ़ान और बिजली कहर बरपा रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने से 34 से ज़्यादा लोगों की मौत की खबर है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान गया, पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, अररिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और दरभंगा समेत कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने और मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है. लोगों से सतर्क रहने की अपीलकी गई है.
बिजली दो प्रकार की होती है
बता दें कि मौसम विज्ञानिकों के अनुसार बिजली दो प्रकार की होती है. पहली बादल और जमीन के बीच और दूसरी बादलों के बीच. इस दौरान उच्च वोल्टेज की बिजली प्रवाहित होती है. इसके साथ ही, बिजली चमकती हुई या अक्सर गरजती हुई चमक के साथ गिरती है. दुनिया में बिजली गिरने की औसत संख्या प्रति सेकंड 50 है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कर्ज से परेशान दुकानदार ने पत्नी और बच्चों संग खाया जहर, 2 बेटियों की मौत
Source: IOCL






















